नामज़ पढ़ने से पहले ये बातें जान लें – इसके बगैर नमाज़ कबूल ही नहीं होगी

You are currently viewing नामज़ पढ़ने से पहले ये बातें जान लें – इसके बगैर नमाज़ कबूल ही नहीं होगी
  • Post author:
  • Reading time:2 mins read

नमाज़ के पहले कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसकी नमाज़ नहीं होगा। उसे दुबारा नमाज़ पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इस आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें।

क्युकी नमाज़ हर मुस्लमान पर फ़र्ज़ हैं।

दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

 ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह

चलिए शुरू करते है

दोस्तों नमाज़ से पहले ये 8 फ़र्ज़ होते है जिसके छूटने से नमाज़ नहीं होगी।

1. पहली शर्त है वजू

अगर गुसल की जरुरत है तो गुसल कर ले।

2. कपड़ा पाक होना चाहिए

नया और पुराना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

3. नमाज़ पढ़ने की जगह का पाक साफ़ होना बेहद जरुरी है।

4. बदन का हर किस्म की गन्दगी और नजासत से पाक होना जरुरी है।

5 . जिस्म का ढँका होना

 ये भी पढ़े :- सूरह रहमान पढ़ने के हैरत अंगेज़ फायदे और बरकतें

स्तर का इनता छुपाना जो शरियत में बताया गया है जरुरी है। मर्द के लिए नाफ़ से घुटनों के नीचे तक छिपाना फ़र्ज़ है। औरतों के लिए सारा बदन, छिपाना ज़रूरी है लेकिन मुँह, हथेलियों और पाँव के तलवों को खुला रखना चाहिये।

6. क़िब्ले की तरफ रुख़ करना

नमाज़ के लिये कबला रुख होना जरुरी है। आज कल क़िबला मालूम करना बेहद आसान हो गया है। आपनी मोबाइल से आप क़िबला रुख़ पता कर सकते है।

7. वक़्त का सही वक़्त होना

दिन भर में पांच वक़्त की नमाज़ फर्ज है। सभी नमाज़ का एक सुरु और आखिर वक्त होता है इसके बीच में ही नमाज़ पढ़ना जरुरी है। आप नमाज़ का वक्त बड़ी आसानी से मोबाइल से पता कर सकते है।

8 . नमाज़ की नीयत करना

नियत दिल के इरादे का नाम है। हर नमाज़ के लिए अलग नियत होती है आप जो भी नमाज़ पढ़ने जा रहे है दिल में इरादा करले नियत हो जाएगी ज़बान से कहना जरुरी नहीं।

 ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?

दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

नमाज़ से पहले कुछ ऐसी गलती जो आप कर दे तो नमाज़ नहीं होती ये बातें आप जान गए मगर नमाज़ के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसकी नमाज़ नहीं होगी। उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

This Post Has One Comment

  1. K Khan

    माशाअल्लाह बहोत सही बताया

Leave a Reply