ये चीज़े छूटने से वज़ू नहीं होगा – हर मुस्लमान को मालूम होना चाहिए

ये चीज़े छूटने से वज़ू नहीं होगा - हर मुस्लमान को मालूम होना चाहिए 1

वज़ू के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसका वज़ू नहीं होगा। उसे दुबारा वज़ू करना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इस आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें। क्युकी वज़ू नहीं हुआ तो कोई भी इबादत सही नहीं होगी।

दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

चलिए शुरू करते है

ये भी पढ़े : इस्लाम में पाकी और सफ़ाई

दोस्तों वज़ू में चार फ़र्ज़ होते है जिसके छूटने से वज़ू नहीं होगा

1. पूरा चेहरा धोना

चेहरा धोने का मतलब है की एक कान की लव से दुसरे कान की लौ तक और सर के बाल से ठोड़ी तक हर हिस्से पर एक बार पानी बहाना फ़र्ज़ है।

जिस शख्स के सर का बाल गिर गया हो या जमे नहीं हो तो उस पर वही तक धोना फ़र्ज़ है जहाँ तक अक्सर बाल होते है।

2. दोनों हाथ कोहनियों समेत धोना

दोनों हाथो को कोहनियों समेत धोना फ़र्ज़ है अगर कुहनीयों से नाख़ुन तक कोई जगह ज़र्रा बराबर भी धुलने से रह जाएगी तो वुज़ू नहीं होगा।

कुछ लोग जल्दी के चक्कर में कोहनियों को अच्छी तरह से नहीं धुल पाते और कुछ जगह धुलने से बाकि रह जाता है लेकिन ये तरीका गलत है।

3. पुरे सर का मसह करना

दोनों हाथो में चुल्लू भर पानी लेकर पुरे सर का मसह करना है। पेशानी से शुरू करना है और पीछे जहाँ बाल ख़त्म होता है वहां तक दोनों हाथो को लेकर जाना है फिर उसी हाथो को आगे पेशानी के तरफ लौटाए।

ये भी पढ़ें : रसूल अल्लाह की क़ीमती नसीहतें

4. दोनों पैरो को टखनो समेत धोना

दोनों पैर को टखनो समेत धोना है यानि हर पैर के उगुलिया में पानी जाना चाहिए कोई भी हिस्सा बाकि न रहने पाए कुछ लोग इसमें एक गलती करते है की पैर के पीछे के हिस्सों को धुलना भूल जाते है।

दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

ग़ुस्ल के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसका ग़ुस्ल नहीं होगा। उसे दुबारा ग़ुस्ल करना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

https://youtu.be/1Z9789FiLCY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *