इन चीज़ों से वज़ू टूट जाता है – हर एक मुस्लमान को ज़रूर मालूम होना चाहिए

इन चीज़ों से वज़ू टूट जाता है - हर एक मुस्लमान को ज़रूर मालूम होना चाहिए 1

वज़ू के अन्दर कुछ ऐसी चीज़ों जिन से वज़ू टूट जाता है और इस वज़ू से नमाज़ पढ़ने वाले की नमाज़ नहीं होगी। बल्कि उसे दुबारा वज़ू करना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इस आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें। क्युकी नमाज़ हर मुस्लमान पर फ़र्ज़ हैं। और नमाज़ के लिए वजू जरुरी है।

दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

ये भी पढ़ें : नमाज़ का तरीक़ा

चलिए शुरू करते है

वज़ू के अन्दर बहोत सी ऐसी चीज़ों हो सकती है जिन से वज़ू टूट जाता है। यहाँ पर हम 8 चीजों को बता रहे है।

#1 . पेशाब और पैखाना करने से वुजू टूट जाता है इसीलिए चाहिए की वजू से पहले इन सभी चीजों को कर ले।

2 .वुजू की हालत में खून और पीप बह कर उस जगह पर पहुँच जाए जो वजू में धोना फ़र्ज़ है आपका वजू टूट जाएगा.

3 .थूक के साथ मुँह से ख़ून निकलने पर अगर ख़ून थूक से ज़्यादा हो तो वुज़ू टूट जायेगा वरना नहीं।

4 .नींद आ गई तो वुज़ू टूट जायेगा। अगर नमाज़ में जान बूझ कर सोया तो वुज़ू भी गया और नमाज़ भी गई वुज़ू करके दोबारा पढ़े।

5 . नमाज़ में अगर कोई इतनी ज़ोर से हँसे कि आस पास वाले सुन लें तो वुज़ू टूट जायेगा और नमाज़ भी टूट जायेगी।

6 . रियाह निकलने से भी वजू टूट जाता है.

7 . पेशाब के रास्ते से मज़ी, मनी निकलने से वुजू टूट जाता है।

8. मुँह भर के उल्टी आने से वुजू़ टूट जाता है।

ये भी पढ़ें : सदका खैरात करने की फ़ज़ीलत

दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

ग़ुस्ल के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसका ग़ुस्ल नहीं होगा। उसे दुबारा ग़ुस्ल करना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

https://youtu.be/VbTKcglSU7E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *