ये चीज़े छूटने से नमाज़ नहीं होगी – हर मुस्लमान को मालूम होना चाहिए

ये चीज़े छूटने से नमाज़ नहीं होगी - हर मुस्लमान को मालूम होना चाहिए 1

नमाज़ के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसकी नमाज़ नहीं होगी। उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इस आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें। क्युकी नमाज़ हर मुस्लमान पर फ़र्ज़ हैं।

दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

 ये भी पढ़े :- सूरह यासीन

चलिए शुरू करते है

दोस्तों नमाज़ में 6 फ़र्ज़ होते है जिसके छूटने से नमाज़ नहीं होगी।

1. तकबीरे तहरीमा करना

जब हम नमाज़ पढ़ने के लिए खड़े होते है और नियत करके “अल्लाहु अकबर” कह हाथो को उठाठे है उसको तकबिरे तहरीमा कहते है।

2. क़याम करना

क़याम यानी सीधे खड़े होकर नमाज पढ़ना फर्ज है। नमाज़ फ़र्ज़, वित्र, सुन्नत की नमाज में कयाम फर्ज है। बिना कसी सरई उज्र के बगैर अगर यह नमाजे बैठकर पढ़ी जाएगी तो नहीं होगी।

नफिल नमाज में क़याम फर्ज नहीं होता है आप बैठ कर या खड़े होकर दोनों तरिके से पढ़ सकते है।

3. क़िरात करना

कयाम के हालत में सुरह फातिहा और कुरान की सूरत मिलाना इसी को किरात कहते है और इसमें कुरान की कम से कम तीन आयत या एक सुरह पढ़ना होता है.

फर्ज नमाज़ की दो रकातो में और वित्र सुन्नत व नवाफिल की हर रकात में फर्ज है। मुक्तदी यानि की जब जमात से इमाम के पीछे नमाज़ पढ़ते है तब किरात किसी भी रकत में फर्ज नहीं है।

ये भी पढ़े : जन्नत का हसीन मंजर

4. रुकू करना

रुकू में इतना निचे झुके की कमर और पीठ एक सीधी रेखा में आ जाए जिस पर कोई चीज़ रखे तो निचे न गिरे।

बहुत सारे लोग जल्दीबाज़ी की वजह से रुकू में इतना भी टाइम नहीं देते की पीठ और कमर सीधी हो जाए और सजदे में चले जाते है ये बहुत गलत है।

5. हर रकात में 2 सजदा करना

सजदे में जाने के बाद अपनों दोनों हाथ को कानो के बराबर में रखे और कोहनियाँ खुली रहे और पुरे सुकून से सजदे की तस्बीह पढ़े इसके साथ दोनों पांव की अंगुलिया जमीन पर लगी होना चाहिए.

ये भी पढ़े : नमाज़ छोड़ने के गुनाह

6. क़ादा-ए-आख़ीरा करना

नमाज़ की आखिरी रकात में बैठना और Attahiyat पूरी सुकून के साथ पढ़े इसके बाद दरुदे इब्राहीम और दुआ ए मशुरा पढ़े.

दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

नमाज़ में क्या छूट जाये तो नमाज़ नहीं होगी ये बातें आप जान गए मगर नमाज़ के अन्दर कुछ ऐसी गलती जो आप कर दे तो नमाज़ टूट जाती है और पढ़ने वाले की नमाज़ नहीं होगी। बल्कि उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *