इन चीज़ों से नमाज़ टूट जाती है – हर एक मुस्लमान को ज़रूर मालूम होना चाहिए

You are currently viewing इन चीज़ों से नमाज़ टूट जाती है – हर एक मुस्लमान को ज़रूर मालूम होना चाहिए
  • Post author:
  • Reading time:2 mins read

नमाज़ के अन्दर कुछ ऐसी चीज़ों जिन से नमाज़ टूट जाती है और पढ़ने वाले की नमाज़ नहीं होगी। बल्कि उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इसआर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़े । क्युकी नमाज़ हर मुस्लमान पर फ़र्ज़ हैं।

दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

ये भी पढ़े : नमाज़ छोड़ने के गुनाह

चलिए शुरू करते है

नमाज़ के अन्दर बहोत सी ऐसी चीज़ों हो सकती है जिन से नमाज़ टूट जाती है। यहाँ पर हम 10 चीजों को बता रहे है।

1. नमाज़ के अन्दर बात करने से नमाज़ टूट जाती है चाहे थोड़ा बोले या कम। चाहे ख़ुशी से बोले या गम से नमाज़ टूट जाती है।

2. नमाज़ की हालत में सलाम का जवाब देना या। किसी को नमाज़ के दौरान आप खुद सलाम करे ये सभी वजह से नमाज़ टूट जाती है।

3. किसी को छींक आने पर जवाब की नीयत से “अलहम्दुलिल्लाह” कहा तो नमाज़ फ़ासिद हो गई।

4. ख़ुशी की खबर सुन कर “अलहम्दुलिल्लाह” कहना

5. आख़िरी रकअत में जानबूझ कर बातचीत करने से नमाज़ उसी वक़्त टूट गयी।

नमाज़ पूरी होने से पहले भूल कर सलाम फेर दिया तो कोई हर्ज नहीं और जानबूझ कर सलाम फेरा तो नमाज़ टूट जाती है।

ये भी पढ़े : इस्लाम में परदे की अहमियत

6. बुरी ख़बर सुनकर “इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलेही राजिऊन” पढ़ना या किसी बात के जवाब में क़ुरआन के किसी लफ़्ज़ से किसी को जवाब देना इन सभी बातो से नमाज़ टूट जाती है।

7. साँप, बिच्छू को नमाज़ में मारना उस वक़्त जाइज़ है कि सामने से गुज़रे और तकलीफ़ देने का ख़ौफ़ हो और अगर तकलीफ़ पहुँचाने का अंदेशा न हो तो मकरूह है।

8. सतर यानि वह जगह जिसको छुपाने का हुक्म है उसके खुलने से नमाज़ टूट जाती है।

9. दाँतों के अंदर खाने की कोई चीज़ फँसी थी उसको निगल लिया तो अगर वह चने से कम हो तो नमाज़ नहीं टूटी लेकिन मकरूह हो गई और चने बराबर है तो फ़ासिद हो गई।

ये भी पढ़े : हर मुसलमान जान ले सूरह वाकिया के हैरत अंगेज फायदे और बरकतें

10. नमाज़ के अन्दर वजू टूट गया तो इससे नमाज़ भी टूट जाती है।

दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

नमाज़ के अन्दर कुछ ऐसी गलती जो आप कर दे तो नमाज़ टूट जाती है ये बातें आप जान गए मगर नमाज़ के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसकी नमाज़ नहीं होगी। उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

Leave a Reply