दुआ मांगते वक्त यह पांच गलतियां ना करें वरना आपकी दुआ कबूल नहीं होगी

You are currently viewing दुआ मांगते वक्त यह पांच गलतियां ना करें वरना आपकी दुआ कबूल नहीं होगी
  • Post author:
  • Reading time:2 mins read

जब हम हाथ उठाकर अल्लाह पाक से दुआ करते हैं तो हमारे दिल में हमेशा एक ही बात रहती है कि अल्लाह आप हमारी दुआ को कुबूल करिए ।और हम हमेशा इसी आस में रहते हैं कि हमारी मांगी हुई सारी चीज अल्लाह पाक कबूल फरमाए और हमें आता करें। लेकिन आप दुआ मांगते वक्त कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जिसकी वजह से आपकी दुआ कबूल नहीं होती। इस आर्टिकल में मै बताऊगी दुआ मांगते वक्त यह पांच गलतियां ना करें वरना आपकी दुआ कबूल नहीं होगी। इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें ।

ये भी पढ़े – नमाज़ पढ़ने के बाद दुआ

दुआ मांगने का तरीका

जब आप दुआ मांगते हैं तो दुआ मांगने से पहले दरूद शरीफ पढ़े और दुआ मांगने के बाद दरूद शरीफ पड़े जिससे कि आपकी दुआ सीधे अर्श तक पहुंचती है।

अल्लाह पर यकीन रख के दुआ मांगे

दुआ मांगते वक्त यह भरोसा रखें कि अल्लाह पाक आपकी दुआ सुन रहा है और वह जरूर कबूल करेगा न उम्मीदी हर चीज खत्म कर देती है इसलिए अल्लाह पाक से उम्मीद रखें।

जल्दबाजी में दुआ ना मांगे

दुआ मांगते वक्त बहुत से लोग ऐसे हैं जो बहुत जल्दबाजी करते हैं जल्दी-जल्दी बोलकर दुआ मुकम्मल करते हैं और सोचते हैं कि अल्लाह पाक हमारी दुआ कबूल कर लेगा। लेकिन ऐसा नहीं है जो लोग तसल्ली से अपनी तकलीफें अल्लाह पाक को बताते हैं अपनी मुराद अल्लाह पाक को बताते हैं अल्लाह पाक उन्हीं की दुआ कबूल करते हैं।

यह भी पढ़े : उधार लेन देन कैसे करें

हमेशा जायज दुआ मांगे

आप जब भी दुआ मांगे जायज दुआ मांगे क्योंकि अल्लाह पाक नाजायज दुआ कभी कबूल नहीं करते अगर आप किसी का बुरा सोच कर दुआ मांग रहे हैं तो हो सकता है कि आपके साथ ही गलत हो जाए इसलिए हमेशा जायज दुआ मांगे।

दुआ गिड़गिड़ा कर मांगे

अगर आपको कोई चीज बहुत शिद्दत से चाहिए तो कोशिश करिए कि आप दुआ अल्लाह पाक के सामने गिड़गिड़ा कर मांगे रो-रो कर मांगे जिससे कि अल्लाह पाक आपकी दुआ कबूल फरमाए ।

ये भी पढ़ें : नमाज़ का तरीक़ा

आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

अल्लाह ताला से हमें क्या दुआ मांगना चाहिए। ऐसी कौन सी दुआ है जो सबसे बेहतरीन है। हम लोग तो अपने अपने हिसाब से अल्लाह ताला से दुआ मांग लेते हैं। दुआ में ऐसी क्या चीज मांगनी चाहिए जो हमें दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब करें। आप दुआ में क्या मांगे और कैसे मागे जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

Leave a Reply