सूरह रहमान पढ़ने के हैरत अंगेज़ फायदे और बरकतें

surah rahman in hindi | surah rahman in arabic | surah rahman in hindi image

अगर किसी शख्स पर जादू टोने का असर हुआ है तो वह सूरह रहमान की तिलावत करें इससे बुरी नजर और जादू टोने से अल्लाह पाक उसकी हिफाजत फरमाते हैं। और जो शख्स इसे रोजाना पढ़ता है वह हर तरह के जादू और दुश्मनों की नजर से बचा रहता है।

इस आर्टिकल में मै बताऊगी सूरह रहमान पढ़ने के हैरतअंगेज़ फायदे और बरकतें

पुरा आर्टिकल जरूर पढ़े क्योंकि आख़िर में आपको सूरह रहमान पढ़कर दुआ कबूल होने का ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे फरिश्ते आपकी दुआ को सीधे अल्लाह तक पंहुचा देंगे।

ये भी पढ़ें : हर मुसलमान जान ले सूरह वाकिया के हैरत अंगेज फायदे और बरकतें

तो चलिए शुरू करते हैं –

सूरह रहमान कुरान मजीद की 55वी सूरह है और यह 27वे पारे में मौजूद है। इस सूरह को मक्की सुरह कहा जाता है। सूरह रहमान में हमें पता चलता है कि अल्लाह अपने बंदों पर कितना मेहरबान रहता है।

सूरेह रहमान को पढ़ने से दिल को सुकून मिलता है अगर कोई शख्स रोजाना सूरह रहमान कि दिल से तिलावत करता है तो वह शख्स हर तरह की बीमारी से बचा रहता है और अल्लाह पाक ऐसे शख्स की दुनिया में तो मदद करते ही है साथ ही साथ आखिरत में भी अल्लाह उस बंदे का साथ देते हैं।

सूरह रहमान को पढ़कर अल्लाह से अपनी मगफिरत की दुआ मांगता है तो अल्लाह उस शख्स को माफ कर देता है।

आगे सूरह रहमान की और भी फ़ज़ीलत बताने वाली हु इसलिए जल्दी से आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।

अगर किसी शख्स को नींद ना आने की बीमारी है तो उसे रोजाना ईशा की नमाज के बाद सूरह रहमान पढ़ कर सोना चाहिए ऐसा रोजाना करने से इंशाल्लाह नींद ना आने की बीमारी दूर हो जाएगी।

दोस्तों आगे हम आपको सूरह रहमान पढ़ने से कैसे आपकी दुआ कबूल हो सकती है उसका तरीका बताने वाली हूँ । इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए एंड तक पढे और आर्टिकल को शेयर भी कर दें।

सूरह रहमान की कई सारी फजीलतें हैं और अल्लाह पाक ने सूरह रहमान में इतनी ताकत रखी है कि जो शख्स इस तरीके से सूरह रहमान को पढ़ ले उस शख्स की दुआएं इंशाअल्लाह जरूर कबूल होगी।

 ये भी पढ़े :- सूरह यासीन

आपको करना ये है कि किसी भी नमाज के बाद 1 बार दरूदे इब्राहिम पढ़ना है उसके बाद सूरह रहमान पढ़ना है और उसके बाद 1 बार फिर से दरूदे इब्राहिम पढ़ना है और जब आप इसे पढ़ रहे हो तो ध्यान रहे कि आपको बिल्कुल दुनियावी बातें नहीं करना है और अपना पूरा ध्यान इसी में लगाना है।

और इसके बाद आपकी जो भी मुराद है उसे अल्लाह के सामने पेश करना है इंशाअल्लाह, अल्लाह रहम करने वाला है हमारी दुआओं को कुबूल करने वाला है वह आपकी दुआ जरूर सुनेगा और आपकी सभी जायज मुरादे पूरी करेगा।

दोस्तों आजकल कदम कदम पर गुनाह का सामान मौजूद होता है। जब कोई शख्स सूरह मुल्क रोज पढता है तो कैसे उसके गुनाह माफ हो जाते है। जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े और शेयर करें।

इस आर्टिकल का वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें और अपनी राय कमेंट कर के जरूर दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *