जिन्नात इंसानों को कैसे परेशान करते है

You are currently viewing जिन्नात इंसानों को कैसे परेशान करते है
  • Post author:
  • Reading time:2 mins read

अल्लाह पाक ने दुनिया में बहोत सी मखलुकात को पैदा किया जिस मे से एक है जिन्नात। जिन्नात इंसानों के साथ इंसानों की दुनिया में ही रहते है ये अलग बात है की हम उनको देख नहीं सकते । जिस जगह हमेशा अंधेरा रहता है जिन्नात उस जगह पर अपना कब्जा जमा लेते हैं।

इस आर्टिकल में जिन्नात इंसानों को कैसे परेशान करते है उनके बारे में कुछ अहम और खूफिया बातें बताने वाले है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें क्योंकि समझदार को इसारा काफ़ी है। आखिर में हम आपको जिन्नात के शर से बचने की दुआ और क्या करना चीहिये क्या नहीं करना चाहिए ये भी बताएँगे।

ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?

जिन्नात को अल्लाह पाक ने आग से बनाया है और ये इंसानों के बीच में ही अपना रूप बदल कर रह सकते है। कुछ जिन्नात अच्छे होते है तो कुछ बहुत बुरे भी होते है जैसा कि इंसानो में भी होता है।

अच्छे जिन्नात तब तक किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाते जब तक उन्हें छेड़ा ना जाए। और बुरे जिन्नात हमेशा लोगों को परेशान करने में ही लगे रहते हैं चाहे कोई उनको परेशान करे या न करे वो बेवजह लोगों को परेशान करते रहते हैं।

जिन्नात इंसान और जानवर दोनो की शक़्ल में आ सकते है । अगर जिन्नात किसी मर्द या औरत को पसंद करते है तब वो उसके साथ रहने की हर मुमकिन कोशिश करता है और वो अपने पसंदीदा मर्द या औरत के जिस्म में दाखिल हो जाते है।

कई बार औरतो को जिन्नात के बच्चे भी पैदा हो जाते है और औरतो को पता भी नही होता की वो एक जिन्नात के साथ रह रही है इस तरह की बाते हमें सुनने को मिलती है पर इन बातो में कितनी सच्चाई है हम नहीं जानते आप जानते हो तो कमेंट कर के बताये।

अलबत्ता उलमा इकराम ने जिनो का इंसानों से शादी करने को हराम करार कर दिया है।

ये भी पढ़ें : क़ुरआन-ए-करीम की तिलावत के फ़ायदे

औरते कभी भी अपनी मर्जी से जिन्नात के साथ शादी करने के लिए राजी नही होती लेकिन जिन्नात खूबसूरत औरत से निकाह करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।

यहाँ पर हमारा आप लोग से एक सवाल है जिसका जवाब आप कमेंट कर के दे कि क्या जिन्नात सिर्फ मुस्लिम औरतो को ही परेशान करने के लिए बने है फ़िल्मी एक्ट्रेस जो की काफी खूबसूरत होती है उनको किसी जिन्नात ने पकड़ा हो ऐसा हुआ है कभी। आप लोग ही बताये ?

औरतो पर जिन्न ज्यादातर उनकी खूबसूरती पर आशिक होता है जैसे की उनके खुले बाल, इत्र, परफ्यूम की खुशबू से उनका आशिक हो जाता है। इसलिए आपने सुना होगा की औरतो को खुले बाल रखना और खुशबू लगाने से मना किया जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि अच्छे जिन्नात अल्लाह की इबादत करते है नमाज़ अदा करते है और अगर किसी को दोस्त मान ले तो दिल से निभाते है।

अब हम आपको बताते हैं कि जिन्नात किस वजह से किसी के जिस्म में या घर में कब्जा करने की कोशिश करते हैं और उनसे नाराज होते हैं।

नेक जिन्नात को सफाई पसंद होती है वही बुरे जिन्नात को गंदगी पसंद होती है। जो औरतें गन्दी और नापाक रहती है तो बुरे जिन्नात उन पर हावी हो जाते हैं। इस लिए इनसे बचने के लिए हमेशा पाक साफ़ रहना चाहिए।

इसके साथ ही जिस घर में नमाज और क़ुरान शरीफ की तिलावत बिल्कुल भी नहीं होती उस घर में भी बुरे जिन्नात कब्जा करने में लग जाते है।

जैसा की शुरू में हमने कहा था अब हम आपको जिन्नात से बचने की दुआ और तरकीब बताएंगे। आप जिन्नात से कैसे बच सकते हैं और आप को क्या करना होगा ।

जिन्नात छोटे बच्चों पर भी हावी होते हैं इसलिए छोटे बच्चों को भी पाक साफ रखें और।

औरतें नापाक ना रहे और अगर किसी वजह से नापाक है तो नापाकी तक अपने घर में रहे कही जाना हो तो अकेले बिलकुल भी ना जाये।

घर का कोई कमरा बहोत जयादा दिनों तक बंद ना रखे इस्तेमाल ना होने पर भी उसमे लाइट का इंतजाम रखे।

जिन्नात भी अल्लाह पाक की एक मखलूक है और बरहक़ है लेकिन सिर्फ कुछ एक ही मौका ऐसा होता है जब जिन्नात सचमुच के होते है ९० % मौके पर हमारा वहम होता है।

कई बार हम बीमार हो जाये या हमारा बिज़नेस ना चल रहा हो तो हम बड़ी आसानी से कह देते है ही किसी ने कुछ कर दिया और हम सारा बिल जिन्नात पर फाड़ देते है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता कई बार हमारी अपनी लापरवाही होती है।

ये भी पढ़ें : वालेदैन के हुकूक जो 99% लोग नहीं जानते

अब बात करते है इनसे बचने की दुआ के बारे में हदीश से ये बात साबित है की सभी तरह के शर से बचने के लिए अल्लाह सुब्हानहु तआला ने क़ुरान के आखिर में हमें ४ कुल अता किया इसके साथ ही सूरह फातिहा और आयतल कुर्सी भी एक बेहतरीन दुआ है। सोने से पहले हम ये दुआए पढ़ कर दम कर ले तो फरिश्ते हमारी हिफाज़त करते है।

आखिर में अल्लाह से दुआ है कि ये आर्टिकल हम सभी के लिए नफा बक्श साबित हो।

अच्छी बाते सबको बतानी चाहिए इस लिए आप आर्टिकल को लाइक और शेयर करे तब तक के लिए अल्लाह हाफिज।

Leave a Reply