Taraweeh Ki Dua in Hindi

You are currently viewing Taraweeh Ki Dua in Hindi
  • Post author:
  • Reading time:5 mins read

रमज़ान जो की बहुत ही मुबारक महीना होता है इस महीने में मुसलमांन रोज़े रखता है नमाज़ पढता है और तरावीह भी पढता है आज हम आपको बताएँगे taraweeh ki dua in hindi.

रमज़ान में 30 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है.

अशरा अरबी का 10 नंबर होता है. इस तरह रमजान के पहले 10 दिन (1-10) में पहला अशरा, दूसरे 10 दिन (11-20) में दूसरा अशरा और तीसरे दिन (21-30) में तीसरा अशरा बंटा होता है.

रमज़ान के तीसरे असर में ही taraweeh ki dua अदा की जाती है।

ये भी पढ़ें : रोज़ा खोलने की नीयत

रमज़ान के महीने में तरावीह की नमाज़ पढ़ना सुन्नते मुआकिदा है ,सुन्नते मुआकिदा का माने ये होता है की आपको तरावीह की नमाज़ अदा करना जरुरी है ,

अगर बहुत जरुरी काम हो तब ही छोड़ना चाहिए वरना इसे हर हाल में पढ़ना चाहिए।

लेकिन तरावीह पढ़ने में सबसे बड़ी परेशानी ये होती है की लोग taraweeh ki dua में कंफ्यूज हो जाते है। तो लोगो की दिक्कत को आसान करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको taraweeh ki dua hindi mein में बता रहे है।

इस पोस्ट में हमने आपकी आसानी के लिए  Taraweeh Ki Dua Hindi mein, अरबी में और इंग्लिश में लिखी है।

इसके अलावा  Taraweeh Ki Dua hindi mein Image भी बनाकर अपलोड की है।

 Taraweeh Ki Dua Hindi mein

taraweeh ki dua in hindi

जैसा की आप सब जानते है taraweeh ki dua हम रमज़ान के मुबारक महीने में जब तरावीह की नमाज़ ( Taraweeh Ki Namaz ) पढ़ते है,तब हर चार रकअत के बाद तरावीह की तस्बीह पढ़ते है .

ये भी पढ़ें : नमाज़ का तरीक़ा

दिन में जिस तरह रोज़ा रखते हैं उसी तरह रात में तरावीह पढ़ना इबादत है जो सख्श मस्जिद नहीं जा सकते तो उन्हें घर पर ही तरावीह की नमाज़ पढ़ना चाहिए और तरावीह में हर चार रकात पर एक दुआ पढ़ी जाती है जिसे taraweeh ki dua कहा जाता है ,उस दुआ को ज़रूर पढ़ें |

taraweeh ki dua in Arabic

Taraweeh dua in english

Subhanal Malikil Quddus;

Subhana zil Mulki wal Malakuti;

Subhana zil izzati wal azmati wal haybati wal Qudrati;

wal kibriyaa’i wal jabaroot;

Subhanal Malikil hayyil lazhi, la yunaamu wa layamutu;

Subbuhun, Quddusun, Rabbuna Rabbul malaa’ikati war-rooh;

Allahumma Ajirnee Minan Naar;

Ya Mujeero, Ya Mujeero, Ya Mujeer.

taraweeh ki dua in english

ये भी पढ़ें:- Sar Dard Ki Dua Hindi Me

Taraweeh ki dua tarjuma

पाक है वो अल्लाह जो मुल्क और बादशाहत वाला है, पाक है वो अल्लाह जो इज्ज़त वाला, और अज़मत वाला, और हैबत वाला, और कुदरत वाला, और बड़ाई वाला, और सतवत वाला है

पाक है वो अल्लाह जो बादशाह है, जिंदा रहने वाला कि न उसके लिए नींद है और न मौत है, वो बे इन्तेहा पाक है और बेइंतेहा मुक़द्दस है, हमारा परवरदिगार फरिश्तों और रूह का परवरदिगार है

ए अल्लाह हमें आग से बचाना ए बचाने वाले, ए बचाने वाले, ए बचाने वाले

taraweeh ki dua in hindi tarjuma

Taraweeh ki dua kab padhe

हर चार रकात के बाद taraweeh ki dua को पढना है, दो रकात पर नहीं।जो की आप लोग आसानी से पढ़ सके इसके लिए हम लोगो ने taraweeh ki dua in hindi में बताई है।

ये भी पढ़ें :- Bacha hone ki dua in hindi

Taraweeh ki dua hindi mein

जैसा की ऊपर हमने आपको taraweeh ki dua in hindi ,इंग्लिश और अरबी में बताई है ,पर बहुत से लोगो के लिए taraweeh ki dua याद करना मुश्किल होता है ,

बहुत से लोगो को भूल भी जाती है ,तो इसके लिए आप taraweeh ki dua की जगह जो कोई भीं दुआ आपको याद हो आप पढ़ सकते है।

अपने इस आर्टिकल में हमने लोगो की आसानी के लिए taraweeh ki dua in hindi में बताई है

हमने अपनी पूरी कोशिश की लोगो को हमारा आर्टिकल आसानी से समझ आ जाये अगर इस आर्टिकल को लिखने में हमसे कोई गलती हो गयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

ताकि हम उस गलती को सुधार सके। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है

अच्छी बातें बताना और दुसरो तक पहुंचना सदका ए जारिया है इसे अल्लाह की नज़र में अच्छा काम माना जाता है।

व अखिरू दावाना अलाह्म्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन

This Post Has One Comment

  1. Nayyer Sultan

    Aap ki koshish aur achhi niyat me allah aap ko kamiyab kare ….. Aameen

Leave a Reply