खजूर खाने के फायदे और सुन्नत !
हमारे नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का फरमान है कि सुन्नत को अपनाने बहोत सवाब के हक़दार होंगे और खजूर खाना सुन्नत है और बहोत फायदेमंद भी
हमारे नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का फरमान है कि सुन्नत को अपनाने बहोत सवाब के हक़दार होंगे और खजूर खाना सुन्नत है और बहोत फायदेमंद भी
जब भी कोई इस दुनिया में आता है चाहे वो लड़का हो या लड़की उसकी कोई पहचान नहीं होती। उससे पहचान देने के लिए उसका एक नाम रखा जाता है। और उसी नाम से उसे हर कोई पुकारता है। चाहे उसके घर वाले हो चाहे उसके दोस्त या फिर रिस्तेदार वो उसे उसी नाम से पुकारते है। मुसलमान में जब किसी का नाम रखा जाता है तो सबसे पहले उस नाम का मतलब देखा जाता है क्युकी नाम के माने का बहुत असर पड़ता है जैसा नाम का मतलब होता है वैसे ही उस इंसान की शख्सियत होती है। इसलिए आज हम आपके कुछ इस्लामिक नाम और उसके मतलब लेकर आये है। आइए देखते है MUSLIM BABY NAMES – GIRLS मुस्लिम बच्चियों के नाम
जैसा की हम सब देखते है आजकल हमारे माशरे में बेहेयी कितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है आजकल के लड़के लड़किया मॉडर्न बनने के चक्कर में गलत कामो की ओर जा रहे है। पहले तो ये छोटे छोटे गलत काम करते है फिर ये बड़े बड़े गलत काम करने लगते है। आजकल जो सबसे बड़ा गुनाह हो रहा है वो है जीना। आज हम इसी बारे में बात करेंगे की Zina Kya Hai ? सबसे पहले जानते है की जीना होता क्या है।
क्यूं होती है तो आसमा ने कहा की ये अल्लाह की कुदरत है तो फिर रेहान ने पूछा कि टीचर अल्लाह की और कितनी सारी कुदरत है आप हमें अच्छी तरह बताइए ना तो तभी आसमा ने बताना शुरू किया कि अल्लाह की क्या-क्या कुदरत है उसने शुरुआत की ओर कहा –
सच्चा मोमिन वही होता है जो अल्लाह पाक को दिल से याद करें और हमेशा उनका जिक्र करें । जिसे अल्लाह की याद से ही सुकून मिलने लग जाए वही है सच्चा मोमिन। सच्चे मोमिन तकब्बुर नही करते अल्लाह फरमाते है सच्चा मोमिन वही है जो अपनी दुआओं में दूसरो को याद रखे। हम आपको सच्चे मोमिनों की कुछ निशानियां बताने जा रहे है
क्या आप बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ सीखना चाहते हो? तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि टॉयलेट [बैतूल खला] में जाने और उससे बाहर निकलने की दुआ कौन-कौन सी है।
आज के इस आर्टिकल में बताएँगे की bakrid kyu manate hai इस्लाम में क़ुरबानी अल्लाह के दो मेहबूब बन्दों हज़रत इब्राहिम अलैहिस्लाम और हज़रत इस्माइल अलैहिस्लाम की सुन्नत और याद में दी जाती है। जिसको बरक़रार रखने के लिए अल्लाह ताला ने अपने प्यारे रसूल की उम्मत पर क़ुरबानी वाजिब की है। जिन लोगो पर भी फितरा वाजिब होता है उन पर क़ुरबानी भी वाजिब होती है। जिसकी भी क़ुरबानी की हैसियत हो उस पर क़ुरबानी वाजिब है।
रोजे का सबसे अहम सवाल की रोज़ा किस वजह से टूट जाता है? यह एक ऐसा सवाल है जो कि हर किसी को जानना जरूरी है क्योंकि जब हमें यह पता होगा कि रोज़ा कैसे टूट जाता है तो हम उन चीज़ो से बचेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम इसी चीज़ के बारे मैं जानेंगे की रोज़ा किन किन वजाहो से टूटता है ?
आज के इस आर्टिकल में हम वज़ू और ग़ुस्ल के लिए पानी की पाकि को बताएँगे यानी की vazu aur gusl ke lie pani का बयान किया है इसमें हमने ये भी बताया है की कौन सा पानी पाक होता है और कौन सा पानी नापाक होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे sana in hindi जिस सूरह को आप नमाज़ के सुरु में पढ़ते है। ये अल्लाह की तारीफ के अल्फ़ाज़ है सना पढ़ना सुन्नत है जो की इमाम को भी पढ़ना जरुरी है और मुतअददी यानि इमाम के पीछे पढ़ने वालो के लिए भी जरुरी है।