रोजी में खूब बरकत होगी – बस ये गलतियां कभी मत करना

You are currently viewing रोजी में खूब बरकत होगी – बस ये गलतियां कभी मत करना
  • Post author:
  • Reading time:2 mins read

रिज्क वा खैरो बरकत हमारे अमल पर बंधे हैं कि हम जैसा अमल करते हैं रिज्क और बरकत अल्लाह पाक हमें उसी हिसाब से देता है। अल्लाह पाक हमें जो अता करता है हमें उसी में अल्लाह पाक का शुक्रिया अदा करना चाहिए लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम रिज्क और बरकत हासिल करने के लिए कई सारी दुआएं मांगते हैं वजीफा पढ़ते हैं लेकिन हमारे घर में रिज्क की बरकत नहीं होती। इस आर्टिकल में मै बताऊगी रोजी में खूब बरकत होगी – बस ये गलतियां कभी मत करना इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें।

 ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह

अल्लाह पर यकीन

किसी भी वजीफे को करने के लिए आपको भरोसा होना चाहिए और अल्लाह पर यकीन होना चाहिए कि आपके किए हुए अमल का फायदा जरूर होगा। लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं कि यह वजीफा कोई काम नहीं करेगा लेकिन चलो फिर भी कर लेते हैं तो सच में वजीफा बिल्कुल भी काम नहीं करेगा।

पांच वक्त नमाज़ की पाबंदी

जब आप वजीफा करते हैं तब ध्यान रहे कि आप किसी पाक साफ़ जगह पर बैठे हो और आप बावजू हो। और उससे भी ज्यादा जरूरी कि आप पांच वक्त नमाज के पाबंद हो क्योंकि जो नमाज नहीं पढ़ते उनका वजीफा कुबूल नहीं होता।

सिर्फ वजीफे पर ध्यान रखना है

जब आप वजीफा कर रहे हो तो आपको बीच-बीच में बातें नहीं करनी है अपना ध्यान इधर-उधर नहीं भटकाना है ऐसा करने से आपका वजीफा मुकम्मल नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : सदका खैरात करने की फ़ज़ीलत

किसी से बैर नही रखना है

आपके दिल में किसी तरह का बैर नहीं होना चाहिए अल्लाह पर यकीन और दिल साफ होना चाहिए क्योंकि अगर आप एक अच्छे सच्चे मोमिन नहीं है तो आप अल्लाह के बंदे नहीं है और जो अल्लाह का बंदा नहीं होता उसकी दुआएं अल्लाह रद्द कर देता है।

दुआ मुकम्मल होने से पहले ये चीज राज रखे

आपके दिल में जो भी ख्वाहिश है आप जिसकी वजह से वजीफा कर रहे हो वह बात आपको आपकी दुआ मुकम्मल होने से पहले किसी को नहीं बतानी है और आपको चुपचाप वजीफा करना है।

लालच नही करना है

लालच की नीयत से मांगी गई दुआ और किया गया अमल कभी भी कबूल नहीं किया जाता इसलिए जितनी जरूरत हो अल्लाह से वही चीज मांगे और उस पर ही शुक्र अदा करें।

यह भी पढ़े : उधार लेन देन कैसे करें

वजीफे का एक मुकर्रर वक्त

आपको वजीफा करने का एक मुकर्रर वक्त रखना होगा जैसे की पांच वक्त नमाज में आप किसी एक नमाज के बाद वजीफा को कर सकते हैं। ऐसा नहीं कि आपने एक दिन जोहर की नमाज के बाद वजीफा किया और दूसरे दिन असर की नमाज के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको एक मुकर्रर वक्त रखना बहुत जरूरी है।

आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

कहा जाता है की मेहनत करने से लोगों के पास पैसे आते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की मेहनत करने के बाद भी लोग पैसे नहीं कमा पाते और वह बहुत परेशान रहते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उनके पास पैसे नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा वजीफा जिससे आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं। जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।

Leave a Reply