हुजूर अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया। जन्नत 10 किस्म के लोगों के लिए मेहरबान है। जैसा कि तमाम लोग जन्नत में जाना चाहते हैं लेकिन 10 ऐसे लोग हैं जिसका जन्नत खुद इंतजार करती है। तो वह 10 लोग कौन हैं ? मैं आपको बताने जा रही हूं।तो फ्रेंड्स पूरा आर्टिकल जरूर देखें और शेयर करे क्योंकि क्या पता आप में कौन सी आदत हो, और शायद हो सकता है कि आपका भी जन्नत इंतजार कर रही हो।
ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह
1. जो शख्स रात की नींद से बेदार होकर तहज्जुद की नमाज अदा करता है ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती हैं।
2. गर्मियों में रोजा रखना आसान नहीं है लोग तेज गर्मी को देखकर रोजा छोड़ देते हैं लेकिन हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया जो गर्मी के मौसम में भी रोजा नहीं छोड़ता उनका जन्नत इंतजार करती है।
3. जो शख्स एहतराम के साथ नमाज़ पढ़ता हो ऐसे यानी की काजी साहब के साथ अपनी नमाज़ मिलाकर पढ़ता हो ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती है।
4. जो शक्स रात के वक्त सोता कम है और इबादत ज्यादा करता है ऐसे शख्स का जन्नत इंतजार करती है।
5. जो शख्स हमेशा सच बोलता हो चाहे किसी भी तरह के हालात पैदा क्यों ना हो जाए उसके जबान पर कभी झूठी बात ना आए ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती है ।
ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?
6. जो शख्स नशे की चीजों को इस्तेमाल ना करता हो ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती है ।
7. जो शख्स हर वक्त बावजू रहे और अल्लाह की इबादत में मगन रहे उनका जन्नत इंतजार करती है ।
8. जो शख्स हमेशा हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दरूद पड़ता है ऐसे लोगो का जन्नत इंतजार करती है ।
9. जो शख्स अपने घर वालों के साथ अपनी औलाद के साथ हमेशा नरमी और अदब से पेश आए कभी भी अपने आप में तब्दीलियां ना लाए जैसे कि कई बार ऐसा होता है कि शादी के बाद लोग बदल जाते हैं।
अपनी बीवी की तरफदारी करने लगते हैं घरवालों के साथ सख्ती से पेश आते हैं या फिर अपनी बीवी के साथ सख्ती से पेश आते हैं ऐसा ना होकर बल्कि जो हर हालात में अपनी औलाद अपने घर वालों के साथ नरमी रखें ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती है।
ये भी पढ़े : जन्नत का हसीन मंजर
10. जो शख्स जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करता हो जैसे कि भूखों को खाना खिलाना ,प्यासे को पानी पिलाना, नंगों को कपड़ा देना और जिसे हद से ज्यादा किसी चीज की जरूरत हो उसमें उसकी मदद करना ऐसे लोगों का जन्नत इंतजार करती है।
मुझे पुरी उम्मीद है की आप इन बातो का ज़रूर ध्यान रखेंगे। और इस आर्टिकल को शेयर भी ज़रूर करेगे क्योंकि अच्छी बातें दूसरों तक पहुंचाने वालों को अल्लाह पसंद करता है।
फ्रेंड्स मोमिन का सबसे बड़ा हथियार है अल्लाह से दुआ। इस लिए दुआ में क्या मागे। जानने के लिए ये आर्टिकल अभी देखे और शेयर करे।