जुमा बहुत ही अफजल दिन होता है हम इसे छोटी ईद के नाम से भी जानते हैं और इस दिन कोई भी मुसलमान गुनाह करने से बचता है। और छोटी छोटी चीजों पर ध्यान रखता है कि उससे कोई गलती ना हो जाए। हम जुमें को अक्सर अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं जो शायद हमें पता भी नहीं होती कि हमने आखिर क्या गलती की है।
इस आर्टिकल में मै बताऊगी जुमे के दिन यह पांच गलतियां भूल कर भी ना करें इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें।
ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह
गुसुल में गलती
ज्यादातर जवान लोग यह गलती करते हैं कि वह अगर नापाक हो तो फजर के वक्त गुसल नहीं करते इंतजार करते हैं कि जुम्मे की नमाज से पहले गुसल करेंगे और नमाज पढ़ने जाएंगे और इस वजह से वह फजर की नमाज छोड़ देते हैं। और यह बहुत बड़ी गलती है क्योंकि अगर कोई शख्स नापाक है और वह पाक हो सकता है तो उसे तुरंत गुसल कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?
अजान के वक्त गुसल करना
कुछ लोग अज़ान का इंतजार करते हैं और अज़ान के साथ-साथ गुसल करते हैं। लेकिन यह बहुत गलत है क्योंकि अज़ान के वक्त हमें हर काम को छोड़कर इसे सुनने की हिदायत दी गई है इस वक्त कोई भी काम नहीं करना है।
जुम्मे की नमाज छोड़ना
जो शख्स तीन जुम्मा की नमाज छोड़ देता है वह कुफ्र के करीब हो जाता है और ऐसा हदीस में कहा गया है कि वह इस्लाम से खारिज हो जाता है।
यह भी पढ़े : जकात क्या है? और कैसे अदा करें
जुम्मे को घर साफ सुथरा रखना
जुम्मे के दिन घर साफ सुथरा रखना चाहिए और अगर पाक साफ है तो नमाज अदा करना चाहिए वरना अल्लाह पाक ऐसे लोगों को गुना देते हैं जो पाक साफ होकर भी नमाज अदा नहीं करते और दिन भर घर में आराम फरमाते हैं।
खुदबे को न सुनना
जुम्मे के दिन जो खुदबा होता है उसे सुनना बहुत जरूरी है और जो लोग उसे अनसुना करके हंसी मजाक करते हैं या फिर खुदबे पर ध्यान नहीं देते तो ये बहोत ही गलत बात है।
आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
अल्लाह पाक जब किसी बंदे से खुश होता है तो उसके जिस्म में ये 8 निशानियां जाहिर होती है। अल्लाह पाक की रहमत होती हैं जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।