उधार लेन देन ऐसे करें – पैसा कभी नहीं डूबेगा – उधार देने वाले जरूर पढ़ें
उधार लेना देना एक दूसरे की जरूरत है कोई भी ऐसा नहीं है जिसको इसकी जरूरत न पड़ती हो चाहे अमीर हो या गरीब हर किसी को कभी ना कभी उधार लेने की जरूरत पड़ती है लेकिन आजकल उधार देना बहुत ही मुश्किल हो गया है और उधार लेने वाला लेकर ऐसा बोलता है कि जैसे कभी लिया ही नहीं, वह वापस करने की सोचता भी नहीं