30 बड़े गुनाह
इंसान गलतियों का पुतला है इस वजह से उससे गुनाह भी हो जाता है।
कई बार हम जानबूझकर गुनाह करते हैं तो कई बार अनजाने में भी हो जाते हैं। जब तक हम गुनाह को अच्छे तरीके से जानेगे नहीं तब तक गुनाह से बचना मुश्किल है।
छोटे गुनाह अल्लाह ताला नमाज़ पढ़ने रोज़ा रखने और सदका देने से माफ़ हो जाता है। लेकिन जो बड़े गुनाह है वो बिना तोबा के माफ़ नहीं होता। इसके लिए आप Tauba Campaign को देख सकते है।
इसी सिलसिले में हमने आपके लिए 30 गुनाह की लिस्ट जो कि ओरिजिनल में हजरत मुफ्ती तारीक मसूद साहब दामद बरकातहू के द्वारा Record की गई थी।
हमने Tauba Campaign को YouTube पर अपलोड किया है और आप की खिदमत में हाजिर है।
जैसा कि रमजान शुरू होने वाला है तो यह हमारे लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है कि अपने गुनाहों के बारे में नजरे साहनी करें।
मुफ्ती साहब ने जो 30 बड़े गुनाह थे उनकी Audio अपनी Website में अपलोड की है। आप वहा से भी सुन सकते हैं।
उसी Audio का इस्तेमाल कर के हमने उसकी वीडियो बना कर YouTube में अपलोड कर दिया है जो कि हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको मिल जाएगा।
आपकी आसानी के लिए हमने यूट्यूब का चैनल यहां पर लिंक कर दिया है आप इसको जरूर सुने और इन बड़े गुनाहों से तौबा करें
अल्लाह आपको और हमें भी अमल की तौफीक अता फरमाए।
शिर्क
शिर्क क्या है और अल्लाह के साथ शिर्क करने वाले का क्या अंजाम होगा।
जान कर नमाज़ छोड़ना
नमाज़ को छोड़ने वाला क़सदन ना पढ़ने वाला इंसान बहोत बड़ा गुनाह करता है।
माँ बाप की नाफरमानी करना
वालेदैन की नफ़ारमनी करने का अंजाम बहोत बुरा होता है।
नाहक़ कतल करना
क़ुरान मे अल्लाह ताला का फरमान है, जिसने किसी को ना हक़ क़तल कर डाला तो गोया उसने सब लोगो को क़तल कर डाला।
पीठ पीछे बुराई करना
पीठ पीछे किसी की बुराई करना बहोत बड़ा गुनाह है।
पुरी प्लेलिस्ट
यहाँ पर आप पूरी प्लेलिस्ट इस्तेमाल कर सकते है।