इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे |Indian Army Join Kaise Kare 2020 इस आर्टिकल के हेल्प से आज आप जानेंगे इंडियन आर्मी मैं कैसे ज्वाइन करे,अब हर हिंदुस्तानी का सपना पूरा होगा । भारत के नौजवान,आर्मी में शामिल होकर देश की रक्षा करने को हमेशा तैयार रहते हैं।
आर्मी शब्द सुनते ही हम भारतियों को अंदर से एक अजीब सा आत्मविश्वास जग उठता है. इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के बारे मे ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िए ।
इंडियन आर्मी आज पुरे विश्वव मै अग्रणी सेनाओ में से एक है इंडियन आर्मी रात दिन बॉर्डर पर खड़े रह कर देश की जनता की रक्षा करते है ऐसे में जब कहीं भी देखते या जिक्र होता है तो हम भारतियो का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए अलग अलग लेवल के आवेदन जारी किये जाते हैं।आज हम इंडियन आर्मी ज्वाइन से सम्ब्नधित जानकारी बता रहे हैं Indian Army Join Kaise Kare और इसकी तयारी कैसे की जाती है इसके बारे में बताने वाले हैं।
इंडियन आर्मी क्या है कैसे ज्वाइन करे ?
यह ऐसी आर्मी होती है जो देश की सेवा करती है.इंडियन आर्मी एक आर्गनाइज़्ड force होती है जो जमीन पर रह कर देश की रक्षा के लिए जंग करता है अन्य देशो से अपने देश के रक्षा के लिए और तब हम सब लोग चैन की नींद से सोते है।
युवाओ की ऐसी फौज जो हर हरकत पर नजर रखते है और देश की सेवा मै अपना बलिदान देता है इंडियन आर्मी एक भूमि शांय शाखा होता है जो कि अपने अंदर कई शाखाओ को मिला सकता है । इंडियन आर्मी के अंदर वायु सेना भी शामिल है हर मौसम चाहे वो गर्मी हो या सर्दी,हो या बाढ़ देश की सेवा के लिए तैनात रहते हैं।
आपका सपना इंडियन आर्मी में जाने का हैं तो इसके लिए आपको बहुत परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता होती हैं तथा परफेक्ट तैयारी के लिए परफेक्ट प्लानिंग कि आवश्यकता होती है क्युकी जब भी इनकी भर्ती आती हैं।
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे |Indian Army Join Kaise Kare 2020 लाखो लोगो का सवाल होता है Army Join कैसे करे इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफ लाइन फॉर्म भर कर आवेदन करते हैं आर्मी मै जॉब पाने के लिए लक्ष्य और उद्देश्य का होना बहुत जरुरी है कसी भी जॉब को पाने के लिए पूरी प्लानिंग की जाती है।
जैसे आवेदन से लेकर जॉब मिलने तक सारी प्लानिंग इसके बाद step-by -step आगे बढ़ना है. आर्मी में जॉब पाने के लिए क्या-क्या योजना करना पड़ता है, कैसे तैयारी करनी चाहिए जिस से एग्जाम क्लियर हो जाये कितना टाइम पढाई करनी की आवश्यकता होती है ? फिजिकल फिट होना चहिये आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? कौन सी परीक्षा देनी होती है ?
ये भी पढ़ें : बच्चों की इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं
कैसे पता चलता है कि आर्मी में कब Requirement निकलती हैं ।
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे|Indian Army Join Kaise Kare 2020 मैं इंडियन आर्मी में भर्तियां भी समय-समय पर निकलती ही रहती है। इंडियन आर्मी मे विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालती हैं. इन पदों पर 10वीं पास से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती होती है
- सोल्जर जनरल ड्यूटी
- सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल
- सोल्जर ट्रेड्समैन
- सोल्जर टेक्निकल
- सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट
- सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल
आर्मी में निकलीं विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र भी अलग-अलग निर्धारित की गई होती है|रही बात पूरी जानकारी की, तो इसके लिये आप इंडियन आर्मी की वेबसाइट या फिर रोजगार समाचार देख सकते हैं।
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे|Indian Army Join Kaise Kare 2020 आर्मी ज्वाइन करने के इक्छुक छात्र अपनी योग्यता के अनुसार ऑफिसर सेलेक्शन श्रेणी या जेसीओ/ओआर एनरोलमेंट के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी ज्वाइन प्रक्रिया क्या क्या है ।
10वी, 12वी और ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी जा रही है.आपका शारीरिक व मानसिक संतुलन ठीक होना बेहद अनिवार्य हैं।
इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण चीजे हैं जिसके बारे में हम जानेगे सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा,आयुसीमा,एजुकेशनल क्वालिफिकेशन,फिजिकल और मेडिकल के सभी मानकों को पूरा करने वाला उम्मीदवार सेना में भर्ती होने योग्य होता है।
इंडियन इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे |Indian Army Join Kaise Kare आर्मी में भर्ती होने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होता हैं व आर्मी भर्ती से सम्बंधित व वेतन एवं चयन प्रक्रिया आदि से सम्ब्नधित पूरी जानकारी आपको इनकी वेबसाइट पर मिल जाती हैं।
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन पढाई कैसे करे
इंडियन आर्मी मे भर्ती के लिए कैसे करें तैयारी
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे |Indian Army Join Kaise Kare इस की पूरी जानकारी इस आर्टिकल मै बतया गया है आर्मी में भर्ती होने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से 10th या 12th पास होना अनिवार्य हैं तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है।
- आप आर्मी में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहत हो उसकी सारी इनफार्मेशन हासिल करें। फिर सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन फॉर्म भरे या joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करे ।
- इंडियन आर्मी का एग्जाम क्लियर करने के लिए इंडियन आर्मी परीक्षा पैटर्न को समझे परीक्षा कैसे होती है ? तथा परीक्षा के विषय की जानकारी हासिल करें इंडियन आर्मी परीक्षा के पुराने question paper जमा करें तथा उसे बार बार solve करें।
- यदि आपके परिवार में किसी ने आर्मी की परीक्षा पास किया है तो उनसे बात करे और जानकारी हासिल करे।
- GK strong रखे क्योंकि एयरफोर्स का एग्जाम हो या आर्मी का एग्जाम या आईएएस का एग्जाम हो. इन सभी exams में सबसे ज्यादा question GK का पूछा जाता है।
- आर्मी में आप जो भी एग्जाम देने वाले हो उसके सिलेबस की विषय कि पढ़ाई करनी चाहिए. क्योंकि 75 % question इन्ही सिलेबस से पूछा जाता है. तथा उससे साथ-साथ इंग्लिश तथा मैथकि भी तैयारी करें।
Indian Army join करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए !
- उम्मीदवार भारत का नागरिक तथा अविवाहित होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसीक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार का क्वालिफिकेशन कम से कम 10वी या 12वी होना चाहिए.
- आयु सीमा -सैनिक के लिए वर्ष से 21 वर्ष
- लम्बाई -170 cm (57 इंच ) इसकी लिमिट हर पोस्ट और उनके राज्य के अनुसार अलग होती है.
- 6 सीना -कम से कम 77 cm
- वजन – कम से कम 50 kg
- आँखों की रौशनी -6 -6
इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए कौन-कौन से Document चाहिए
- 10वी और 12वी की original mark-sheet
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )
- यदि sport के certificate है तो वो भी तैयार रखे
इंडियन आर्मी की चयन प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों में की जाती है।
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे |Indian Army Join Kaise Kare उम्मीदवारों भारतीय सेना भर्ती के लिए चयन 10+2 में प्राप्त किये अंकों के अनुसार होगा। चुने हुए उम्मीदवारों की बारहवीं में प्राप्त अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
फिजिकल टेस्ट
इंडियन आर्मी मे भर्ती होने के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता हैं जिसमे उम्मीदवारों को लम्बी कुद, उंची कुद, दोड, थ्रो, आदि।
कई टेस्ट लिए जाते हैं व सभी टेस्ट के अलग अलग नम्बर दिए जाते हैं उम्मीदवार जिस टेस्ट मे जैसा प्रदर्शन करता हैं उसके उतने ही नम्बर जुडते जाते है।
उम्मीदवारों को 1.6 KM दोड 5 मिनिट 41 सेकेंड मे पूरी करनी होती है
मेडिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट मे उतीर्ण हुए उम्मीदवारों को अगले चरण मेडिकल टेस्ट के लिए चुना जाता हैं इसमे उम्मीदवारों की आखो की जाच मुख्य होती हैं व साथ मे कान,आवाज, खुन का ग्रुप व अन्य कई जाच की जाती है।
अगर उम्मीदवारों के शरीर मे कभी भी कोई फेक्चर हुआ पाया जाता है तो उस उम्मीदवार का भारतीय सेना मे भर्ती नही किया जाता।
लिखित परीक्षा
यह भारतीय सेना भर्ती का अंतिम चरण होता हैं दोनो चरणो मे उतीर्ण उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाती हैं जो की 100 marks का होता हैं व 1 घंटे का समय दिया जाता हैं।
अंत मे सभी परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों की उनके marks के हिसाब सेमेरिट बनाई जाती हैं उसमे चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना मे भर्ती किया जाता है।
इंडियन आर्मी में नौकरी प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं।
- सर्वप्रथम आपको joinindianarmy.nic.in पर जाकर आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होता है
- अब आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज आदि की जांच की जाती है
- अब सभी आवेदनकर्ताओ के लिए Physical Fitness Test आयोजित किया जाता है
- जो जो उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं उनका Physical Measurement Test लिया जाता है
- इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को अब मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है
- जो भी उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है
- अब मेरिट जारी की जाती हैं उसके द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाता है
- उसके बाद सभी सफल उम्मीदवारों को अपने अपने केन्द्रो में रिपोर्ट करने के लिए भेजा जाता है
ये भी पढ़ें : खाना खाने का तरीका
भारतीय सेना के जवान का मासिक तनख़्वाह।
भारतीय सेना के जवान का मासिक वेतमान 5,200/- रुपये से लेकर 20,200/- रुपये तक का होता हैं व सभी पदो के लिए अलग अलग वेतमान निर्धारित किया गया हैं इसके साथ ही indian army को अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
इंडियन आर्मी ज्वाइन |Indian Army Join Kaise Kare मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये article पढ़ने में काफी ज्यादा मज़ा आया होगा की सारा कुछ मैंने बताने का पूरी कोशीश किया है ताकि आपको हर एक चीज की जानकारी मिल सके इस article को पढ़ने के बाद।
Indian army join kaise kare questions and Answers section wise
Q 1 :- इंडियन आर्मी मै मेडिकल टेस्ट कैसे ओर कहा होता है ?
Ans :-इंडियन आर्मी ज्वाइन से पहले एक फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद सभी कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट किया जाता है। मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते है।
मेडिकल अफसर द्वारा भर्ती के स्थान पर ही किया जाता है। आर्मी भर्ती का मेडिकल टेस्ट काफी बारीकी से किया जाता है आर्मी मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट की eye sight 6/6 होनी चाहिए तथा कलर ब्लाइंडनेस नही होना चाहिए।
Q 2 :-12th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें ?
Ans :- जो लोग 12वीं के बाद भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं वे भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हो सकते हैं।
केवल साढ़े 16 साल से 19 साल के बीच वाले पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए पात्र हैं।TES कोर्स के माध्यम से भी जा सकते हैं।
Q 3 :-एनडीए (NDA) क्या है कैसे जॉइन करे ?
Ans :-एनडीए जिसका पूरा नाम नेशनल डिफेन्स एकेडमी ( national defence academy ) जिसे हिंदी मे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है ।
एनडीए (NDA) जॉइन करने के लिए साइंस सब्जेक्ट से 12th पास करना जरुरी है तब NDA ज्वाइन कर सकते हो ।