ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare

You are currently viewing ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare
online padhai kaise kare
  • Post author:
  • Reading time:6 mins read

कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन पढाई यानि E Learning का चलन ज्यादा हो गया, इन्टरनेट और मोबाइल ने घर बैठे बैठे पढाई को आसान कर दिया है , पहले जो लोग सोचते थे की ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare तो ढेर सारे वेबसाइट और मोबाइल सॉफ्टवेयर आ गए जिससे ऑनलाइन पढ़ाई आसान हो गयी .

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे होती है

जब भी अपना मोबाइल या कंप्यूटर से इन्टरनेट को कनेक्ट करते हैं तो हम एक तरह से डिजिटल दुनिया से जुड़ जाते हैं , जिसको हम ऑनलाइन मौजूदगी भी कह सकते हैं , इन्टरनेट से जुड़ने के बाद हम ढेर सारी चीज़े सीख सकते हैं , दुनिया को अपनी कला बता सकते हैं , उनसे सीख सकते हैं , इसीलिए जब सवाल होता है की ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare तो सिखने के साथ साथ हम पढाई भी कर सकते हैं .

ONLINE LEARNING के लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयरों की ज़रूरत होगी जिसको मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके आसानी से ऑनलाइन पढाई Online Study कर सकते हैं

ऑनलाइन पढाई के सॉफ्टवेयर

ऑनलाइन पढाई के लिए मोबाइल के लिए ढेर सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिसको इनस्टॉल कर के हम आसानी से ऑनलाइन पढाई पढ़ सकते हैं . अगर आप भी ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare समस्या का समाधान चाहते हैं तो यहाँ कुछ मोबाइल और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है जिनसे आसानी से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं ,

  • यु टयूब | YOUTUBE
  • ब्लॉग | BLOG
  • ग्रुप स्टडी विडियो कॉल | GROUP VIDEO CALL
  • अन अकैडमी | UN-ACADEMY
  • पीडीऍफ़ बुक | PDF BOOK

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन

Youtube

इन्टरनेट की दुनिया में सबसे पोपुलर विडियो app youtube है , जहाँ लगभग दुनिया के हर टाइप की विडियो मिल जाएगी , इसी क्रम में हमें अपनी समस्या ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare का समाधान निकालना है . यहाँ बहुत सारे एजुकेशनल चैनल मिल जाएँगे जिनके चैनल पर थोडा सर्च कर के हमें अपनी पढ़ाई के विडियो मिल जाएँगे .

Online padhai kaise kare | youtube se padhai kaise kare

यहाँ कुछ चैनल के नाम दिए जा रहे हैं जिनके विडियो में आपको अपनी पढ़ाई के विडियो मिल जाएँगे

  • Khan Academy
  • TED-Ed – Lessons Worth Sharing.
  • SmarterEveryDay –
  • AsapSCIENCE
  • National Geographic | Science, Exploration And Adventure.
  • CrashCourse

लॉक डाउन के बाद जब सभी school बंद हो गए तो लोगों ने ऑनलाइन पढाई एक रास्ता ढूँढना शुरू क्या मगर ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare की समस्या आने के बाद school वालो ने भी अपने अपने क्लास टीचर को पढाई के विडियो बना कर अपलोड किये हैं जहाँ से आसानी से पढाई की जा सकती है

ग्रुप स्टडी विडियो कॉल

ग्रुप स्टडी का मतलब कई लोग एकसाथ विडियो काल कर के एक दुसरे से बात कर सकते हैं , जहाँ हर स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ पढाई करते हुए एक दुसरे से अपने अपने सवाल जैसे की ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare आसानी से पूछ सकता है , इस तरह पढाई से फायदा ये होता है की बाहर जाने की ज़रूरत भी नहीं है और सभी लोगो के समस्या दूर हो जाती हैं .

ये भी देखे Tasbeeh and Janamaz

यहाँ कुछ विडियो कॉल के सॉफ्टवेर हैं जो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पे चलते हैं , इन्हें डाउनलोड करके आपस में वीडियो कॉल कर के अपनी ऑनलाइन पढाई पूरी कर सकते हैं

  • Whastapp
  • Skype
  • Facebook
  • Zoom

Whastapp

Whastapp ने हाल ही में अपने सॉफ्टवेर को अपडेट किया है , पहले एक बार में सिर्फ़ एक लोग से ही बात कर सकते थे विडियो काल में , मगर नया अपडेट आने के बाद ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare जैसी समस्या दूर हो गयी और इसमें आसानी से ग्रुप विडियो काल कर सकते हैं अब .

Skype

स्काइप सॉफ्टवेयर से विडियो कॉल भी आसानी से हो जाती है , स्काइप सॉफ्टवेर मोबाइल में भी आसानी से इनस्टॉल हो जाएगा और कंप्यूटर में भी आसानी से चल जाएगा . इसमें whatsapp से ज्यादा लोग भी जुड़ सकते हैं

Facebook Massenger

Whastapp skype की तरह फेसबुक ने भी अपना विडियो कॉल सिस्टम को बढाया और चैट रूम के नाम से विडियो कॉल का सिस्टम शुरू किया . जो लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं वो इसका आसानी से फायदा उठा सकते हैं

फेसबुक का चैट रूम

ये भी पढ़ें : एकाग्रता कैसे बढ़ाए Top 5 Tips

Zoom App

zoom सॉफ्टवेयर से विडियो कॉल

Zoom software में सबसे अची बात है की ये फ्री virson में १०० लोग एकसाथ इसका फायदा उठा सकते हैं एक साथ इसमें विडियो कॉल से जुड़ सकते हैं और कोरोना काल में आई हुई समस्या जैसे की ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare को बहुत हद्द तक इसने दूर कर दिया है .

Un Academy

अन अकैडमी में सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ पढाई से सम्बंधित विडियो ही मिलेंगी , इसलिए कह सकते है ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare जैसी समस्या को सबसे ज्यादा इसने ही दूर किया है ,

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जहाँ हर विडियो अपनी अपनी क्लास के हिसाब से मिल जाएंगी , हर चैप्टर के हिसाब से, जहाँ अपने सवाल भी पूछ सकते हैं , मगर ये सॉफ्टवेर बाकि सॉफ्टवेयर की तरह फ्री नहीं है , यहाँ कुछ पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लिया जाता है जो की एक महीने एक साल या जितने भी महीनों के लिए लेना चाहे . इसकी वजह ये हैं की यहाँ टीचर्स खुद विडियो बना बना कर अपलोड करते हैं ,

इसलिए जो भी लोग ये सोच रहे हैं की ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare वो इस सॉफ्टवेयर को ज़रूर ट्राई करें .,

पीडीऍफ़ बुक डाउनलोड

पीडीऍफ़ एक तरह पूरी बुक्स स्कैन्ड की हुई होती हैं जो पेज दर पेज आगे बढ़ते रहती है , आपको आपकी किताब पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना होगा ये फाइल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में आसानी से ओपन हो जाती हैं ,

ये भी पढ़ें : बच्चों की तरबियत कैसे करें

बहुत सारे इंस्टिट्यूट school आदि ने अपने अपने सब्जेक्ट क हिसाब से school की वेबसाइट पर भी पीडीऍफ़ किताबे डाल देते हैं जहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं , इसके अलावा बहुत सारी फ्री वेबसाइट हैं जहाँ से पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड की जा सकती हैं .

Wikipedia

विकीपीडिया ऐसी वेबसाइट है जहाँ लगभग दुनिया के हर टॉपिक पर आपको आर्टिकल लिखे हुए मिल जाएँगे , इसीलिए जब समस्या हो ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare तो इस वेबसाइट पे जाके अपनी सब्जेक्ट को सर्च करेक और उससे रिलेटेड आपको आर्टिकल मिल जाएँगे जहाँ आसानी से पढ़ाई हो जाएगी

BLOG

ब्लॉग भी एक तरह से वेबसाइट की तरह ही होती हैं जहाँ लोग अपने अपने हिसाब से ब्लॉग लिखते हैं , लॉक डाउन में जब ऑनलाइन पढाई की समस्या हुई तो ऑनलाइन पढाई कैसे करे | online padhai kaise kare के तरीके ब्लॉग के ज़रिये भी बताये गए, हर हर सब्जेक्ट के हिसाब से ब्लॉग बने, जिनको आसानी से सर्च करके पढ़ाई की जा सकती है.

पढ़ाई करने के लिए सही जगह चुनें

आप कितना अच्छा ध्यान लगा कर पढ़ाई कर सकते हैं वह आपके परिवेश और वातावरण के ऊपर है। इसीलिए अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान बनाये रखने के लिए सही जगह का चुनाव बहुत आवश्यक है।

कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखें, जैसें

  • एक ऐसी जगह ढूंढें जाना पर शांत वातावरण हो।
  • ज्यादा गर्मी या ज्यादा ठंड ना हो।
  • बैठने के लिए एक अच्छा Chair और Table रखें।
  • किताबों को अच्छे से रखने की सुविधा हो।
  • कुछ लोग पढ़ाई करते समय गाना सुनते हैं तो गाने को उतना ही सुने जिससे की आपका मन विचलित ना हो।
  • उस कमरे के बाहर “Do Not Disturb” का बोर्ड लगायें।

पढ़ाई को अपने नियमित कार्य बनायें

जिस प्रकार सभी कार्यों के लिए आपको कुछ ना कुछ योजना बनानी पड़ती है उसी प्रकार पढ़ाई के लिए योजना बनानी पड़ती है। ज्यादातर लोग पढ़ाई को अपने नियामित कार्यों से अलग मानते हैं, ऐसा करना सही नहीं है।

आपको अपने पढ़ाई करने के लिए कुछ इस तरह Planning या योजना बनानी हो–

  • हर दिन पढ़ाई करने के लिए Time Tableया Chart बनायें और उसके समय के अनुसार पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई को Regular Activity से अलग ना समझें।
  • पढ़ाई करने के लिए हमेशा उत्साहित (Motivate) रहे।
  • 45 मिनट से ज्यादा लगातार पढ़ाई का समय टाइम टेबल में ना रकें और बिच-बिच में 5-10 मिनट का break लें।
  • ध्यान दें की आपको दिन या रात किस समय पढने में आसानी होती है उसी के अनुसार अपना समय चार्ट बनायें।

ध्यान हाटाने वाली चीजों को दूर रखे

ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare में अगर आप लम्बे समय तक बिना विचलित हुए पढना चाहते हैं तो सबसे पहले सभी प्रकार की ध्यान हाटाने वाली चीजों को दूर रखें।

ज्यादातर ध्यान हटाने वाली चीजें होती है मोबाइल फ़ोन, सोशल मीडिया, गेम्स कंसोल, और टेलीविज़न। यह चीजें पढ़ाई से कुछ इस प्रकार आपका ध्यान हाटाते हैं की आपकी पढ़ाई तो नहीं हो पाति लेकिन नुक्सान कुछ ज्यादा हो जाता है।

अच्छा खाना खाएं

अच्छा खाना खाने से आप हमेशा तंदरुस्त रहेंगे और आप अपने सभी कार्य को भी उत्साहित हो कर कर सकेंगे। अच्छा फल, सब्जिया, और अनाज खाने से दिमाग की शक्ति बढती है। पौष्टिक और संतुलित आहार से पढ़ाई में मन भी लगता है। ज्यादा Fat , मीठा, कार्बोहायड्रेट युक्त खाने से दूर रहें क्योंकि इससे आपके शरीर को हानी पहुँचती है।

एक समय में एक ही काम करें

एक समय में एक ही कार्य करने की आदत डालिए। ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में यह बहुत ही उपयोगी साबित होता है। अपना ध्यान पूरी तरीके से एक ही चीज के ऊपर रखिये।

ऑनलाइन पढाई कैसे करे | Online Padhai Kaise Kare में हम सब का एक अलग पढने का तरीका और समय होता है। कुछ लोग सुबह के समय अच्छा पढते हैं या अपने कार्य में अच्छे होते हैं तो कुछ लोग रात के समय अच्छा पढने में मन लगाते हैं।

आप को अपने शारीर को समझना होगा की आपका दिमाग कब ज्यादा पढने का कर रहा है रात को या दिन के समय। सही समय में ही सही कार्य करने को ही सफलता कहते हैं।

अच्छी नींद सोयें

आप तो जानते ही होंगे सोने के कई फायदे हैं। अच्छी नींद पढ़ाई में मन लगाने का एक बहुत ही बेहतर माध्यम है। जब कोई व्यक्ति अच्छे से सोता है तो उसके हॉर्मोन सही तरीके से रेगुलेट होते हैं जो दिमाग को मजबूत बनाते हैं और शारीर को आराम भी देते हैं जिससे पढ़ते समय चीजें याद करने में मदद मिलती है।

थके हुए शारीर से कभी भी पढ़ाई पर ध्यान या फोकस करना बहुत मुश्किल होता है और कभी-कभी नामुमकिन भी है। इसलिए जरूरत के हिसाब से प्रतिदिन 7-8 घंटा रात को ज़रूर सोना चाहिए।

Leave a Reply