ग़ुस्ल के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसका ग़ुस्ल नहीं होगा। उसे दुबारा ग़ुस्ल करना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए इस आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें। क्युकी ग़ुस्ल नहीं हुआ तो कोई भी इबादत सही नहीं होगी।
दुसरो तक भी ये जरुरी इल्म पहुच पाए इस लिए आर्टिकल को शेयर कर दीजिए।
चलिए शुरू करते है
ये भी पढ़े : वुज़ू ग़ुस्ल और पाकी के लिये पानी का बयान
दोस्तों ग़ुस्ल में तीन फ़र्ज़ होते है जिसके छूटने से ग़ुस्ल नहीं होगा
1. कुल्ली करना:- आमतौर पे देखा गया है की जब कोई शख्स नहाने जाता है तो सर से पानी डालना शुरू करता है और इसी तरह से पानी डालकर नहा लेता है जो गलत तरीका है।
बेहतर तरीका ये है की सबसे पहले अपने मुंह में कुल्ली करने के लिए पानी ले और कुल्ली इस तरह से करे कि मुँह के अन्दर के हर एक हिस्से जैसे दाँत , ज़बान और हलक़ तक पानी पहोच जाये।
2. नाक में पानी डालना:-
नाक में पानी डालने के लिए दोनों नथनों में जहाँ तक नर्म जगह है वहाँ तक पानी को साँस के साथ ऊपर चढ़ायें। अगर नाक के अन्दर बाल बराबर भी धुलने से रह गया तो ग़ुस्ल नहीं होगा। अगर नाक के अन्दर मैल सूख गई है तो उसका छुड़ाना फ़र्ज़ है।
ये भी पढ़े :- सूरह यासीन
3. पुरे बदन पर पानी बहाना:- ये किसी को भी बताना जरुरी नहीं है की बदन पर पानी डालो बलके कोई भी शख्स नहाने जाता है तो बदन पर पानी डालता ही है नहीं तो नहाना किस बात का।
पुरे बदन पर पानी बहाने का मतलब है की सिर के बालों से पाँवों के तलवों तक जिस्म के हर हिस्से, पर पानी बह जाना फ़र्ज़ है।
दोस्तों आप को लगता है की ये जानकारी किसी के थोड़ा भी काम आ सकती है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
नमाज़ के अन्दर कुछ चीज़े फ़र्ज़ है जिनमे से अगर किसी ने एक भी छोड़ दिया तो उसकी नमाज़ नहीं होगी। उसे दुबारा पढ़ना होगा। वो कौन सी चीज़े है जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।