रमजान के महीने में कुराने पाक को मुकम्मल करने का सबसे आसान तरीका आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं।
दोस्तों आर्टिकल के आखिर तक बने रहे क्योंकि हो सकता है की आपने शायद कभी एक कुरान ए मजीद मुकम्मल नहीं किया हो लेकिन इस आर्टिकल को पढने के बाद आप एक से दो कुरान ए मजीद को मुकम्मल कर पाओ।
तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं-
ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह
रमजान के वक्त एक जगह पर बैठकर एक साथ एक पारे को मुकम्मल करना आसान नहीं होता क्योंकि बहुत सारे लोग यह तो सोच लेते हैं कि मुझे अभी किसी भी तरह एक पारे को खत्म करना है क्योंकि मुझे कुछ वक्त बाद दूसरे पारे को भी पढ़ना है।
लेकिन ऐसा करने से हम ध्यान लगाकर कुरान भी नहीं पढ़ पाते और 1 दिन में दो पारे को खत्म करने की जिद में परेशान भी हो जाते हैं।
लेकिन अगर हमारे बताए हुए तरीके से आप कुरान पढ़ोगे तो आप 1 दिन में दो से तीन पारे पढ़ लोगे।
तो सबसे पहले आप यह पढ़ें कि आप जिन पारे को पढ़ रहे हैं उनमें कितने पेज है। 15 लाइन वाले पारे में 20 पेज होते हैं। तो आपको करना यह है कि आप 4 पेज को पांच वक्त की नमाज में बांट दीजिए तो पांच वक्त की नमाज में 4 पेज बंट जाते हैं।
मान लीजिए आप फज्र की नमाज पढ़ते हैं उस वक्त आप 4 पेज पढ़ लेते हैं फिर जोहर की नमाज में 4 पेज फिर इसी तरह और बचे तीनों नमाजो में 4 पेज पढ़ ले। 4 पेज को पढ़ने में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे अब यह 10 मिनट कब गुजर जायेगा
आपको पता भी नहीं चलेगा।
दोस्तों पूरी आर्टिकल जरूर पढ़ें और शेयर करें क्योंकि क्या पता आपकी वजह से कितने सारे लोग इस रमजान में एक से दो कुरान मुकम्मल कर पाएंगे और इससे आपको भी सवाब मिलेगा।
ये भी पढ़ें : रसूल अल्लाह की क़ीमती नसीहतें
आगे मैं बहुत ही जरूरी बात बताने वाली है उससे पहले आप आर्टिकल को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए।
अगर आप चाहे तो आप एक वक्त की नमाज में 4 पेज के अलावा 8 पेज भी पढ़ सकते हैं। इससे आपका एक दिन में 2 पारे मुकम्मल हो जाएंगे और रमजान के आखिरी वक्त तक आप पूरी 2 कुरान मजीद मुकम्मल कर लोगे।
और अगर आप 8 पेज से ज्यादा पढ़ सकते हैं तो यह और अच्छी बात है इससे आप दो के बजाय तीन कुरान मजीद मुकम्मल कर सकते हैं।
ऐसा करने से क्या होगा कि आपको एक साथ एक पारे को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी और आसानी से आप एक से दो या दो से तीन कुरान मजीद मुकम्मल कर पाओगे।
ये भी पढ़े :- सूरह यासीन
मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप इन बातों का जरूर ध्यान रखेंगे और इस आर्टिकल को शेयर भी करेंगे।
दोस्तों हम मुसलमानों के लिए सबसे खुशी की बात यह है की हम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के उम्मती जन्नत का नजारा देख पाएंगे।
और कैसे लोगों का जन्नत खुद इंतजार करती है यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें और शेयर कर दे।