· Nazir Hussain · Religion  · 3 min read

ये काम कर लो अल्लाह सारे गुनाह को माफ़ कर देगा

हम लोगों से बहुत सारे गुनाह होते हैं कुछ गुनाह अनजाने में हो जाते हैं तो कुछ जानबूझकर किए जाते हैं लेकिन हम जब भी अल्लाह की बारगाह में सर झुकाते हैं हमेशा अपनी गलतियों को याद करके उससे माफी मांगने की कोशिश करते हैं और यह उम्मीद रखते हैं कि अल्लाह पाक हमें माफ कर दे। आंखों में आंसू भरकर अल्लाह पाक से माफी मांगेंगे तो अल्लाह पाक आपको माफ करेंगे।

ये काम कर लो अल्लाह सारे गुनाह को माफ़ कर देगा

Table of Contents

हम लोगों से बहुत सारे गुनाह होते हैं कुछ गुनाह अनजाने में हो जाते हैं तो कुछ जानबूझकर किए जाते हैं लेकिन हम जब भी अल्लाह की बारगाह में सर झुकाते हैं हमेशा अपनी गलतियों को याद करके उससे माफी मांगने की कोशिश करते हैं और यह उम्मीद रखते हैं कि अल्लाह पाक हमें माफ कर दे। आंखों में आंसू भरकर अल्लाह पाक से माफी मांगेंगे तो अल्लाह पाक आपको माफ करेंगे।

इस आर्टिकल में मै बताऊगी बस यह काम कर लो अल्लाह पाक आपके सारे गुनाहों को माफ कर देगा इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें।

 ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?

अल्लाह पर यकीन रखें

जब हम किसी भी गुनाह के लिए अल्लाह पाक से माफी मांगते हैं तब हमें दिल में अकीदा रखना होगा कि अल्लाह पाक हमें माफ करेंगे और अल्लाह पाक से गिड़गिड़ा कर माफी मांगनी होगी।

हर नमाज के बाद मांगे माफी

सिर्फ एक बार अल्लाह पाक से अपने गुनाह की माफी नहीं मांगनी है आप जब जब नमाज पढ़ रहे हो तब तब आपको अल्लाह पाक से अपने गुनाहों की माफी मांगनी है क्योंकि यह कोई नहीं बता सकता कि अल्लाह पाक कब और किस वक्त आपके गुनाह माफ करेगा।

 ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह

दोबारा गलतियां ना दोहराए

ऐसे लोगों को उनके गुनाहों की कभी माफी नहीं मिलती जो एक बार अल्लाह पाक से गुनाह की माफी मांगे और दोबारा से फिर वही गुनाह दोहराए।

किसी को तकलीफ न पहुंचाए

किसी दूसरों के दिलों को तकलीफ पहुंचा कर अगर आप अपनी गलती की माफी अल्लाह पाक से मांगते हो तो ऐसे में अल्लाह पाक आपको माफ नहीं करेंगे। बल्कि पहले उस बन्दे से माफ़ी मांगनी होगी उसके बाद अल्लाह पाक से माफी मांगे।

 ये भी पढ़े :- इस्लाम में परदे की अहमियत

पांच वक्त नमाज अदा करे

कोशिश करें कि आप पांच वक्त की नमाज कायम कर सकें क्योंकि नमाज अल्लाह तक पहुंचाने का सबसे आसान और अफजल जरिया है।

आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।

कहा जाता है की मेहनत करने से लोगों के पास पैसे आते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की मेहनत करने के बाद भी लोग पैसे नहीं कमा पाते और वह बहुत परेशान रहते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उनके पास पैसे नहीं आ रहे हैं। तो आज मैं आपको एक ऐसा वजीफा बताने वाली हूं जिससे आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं। और यह आजमाया हुआ वजीफा है जानने लिए एन्ड स्क्रीन पर आ रहे आर्टिकल को अभी पढ़ें और शेयर करें।

    Share:
    Back to Blog