· Iffat Zia · Religion · 3 min read
Safar Ki Dua in Hindi - सफर की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में
Safar Ki Dua (सफर की दुआ): पढ़िए सफर की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश तर्जुमे के साथ। जानिए घर से निकलने और घर में दाखिल होने की दुआएं और सफर के आदाब।

Table of Contents
इस्लाम में ज़िन्दगी के हर काम के लिए दुआएं सिखाई गई हैं, और सफर (Travel) भी उनमें से एक है। जब हम सफर पर निकलते हैं, तो अल्लाह की हिफाज़त में रहने के लिए Safar Ki Dua पढ़ना सुन्नत है।
चाहे आप कार, बस, ट्रेन या हवाई जहाज़ से सफर कर रहे हों, या अपनी बाइक चला रहे हों, सफर की दुआ पढ़ने से इंसान हादसों और परेशानियों से महफूज़ रहता है।
इस आर्टिकल में हम Safar Ki Dua in Hindi, घर से निकलने की दुआ और घर में दाखिल होने की दुआ तफसील से जानेंगे।
ये भी पढ़े: Ayatul Kursi Hindi mein | आयतुल कुर्सी हिंदी में
Safar Ki Dua (सफर की दुआ)
यह दुआ कुरान मजीद की सूरह अज़-ज़ुख़रुफ़ (Surah Az-Zukhruf) की आयत नंबर 13-14 से ली गई है। जब भी आप किसी सवारी (Car, Bike, Train, Flight) पर बैठें, तो यह दुआ पढ़ें:
Arabic Text
سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُونَ
Hindi Transliteration (उच्चारण)
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबून
Hindi Translation (तर्जुमा)
(पाक है वो ज़ात जिसने इसको (सवारी को) हमारे बस में कर दिया, वरना हम इसे काबू में करने वाले न थे। और बेशक हम अपने रब की तरफ ही लौटने वाले हैं।)
English Translation
Glory to Him who has subjected this to us, and we could not have otherwise subdued it. And indeed we, to our Lord, will return.
Play
Ghar Se Nikalne Ki Dua (घर से निकलने की दुआ)
जब आप सफर के लिए या किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलें, तो यह दुआ पढ़ें। हदीस में आता है कि जो शख्स यह दुआ पढ़ता है, उसे हिदायत दी जाती है, उसकी हिफाज़त की जाती है और शैतान उससे दूर हो जाता है।
Arabic Text
بِسْمِ اللهِ ، تَوَكَّلْتُ عَلَى اللهِ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللهِ
Hindi Transliteration
बिस्मिल्लाहि तवक्कलतु अलल लाहि, ला हौला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाह
Hindi Translation
(अल्लाह के नाम से (निकलता हूँ), मैंने अल्लाह पर भरोसा किया, गुनाहों से बचने की ताक़त और नेक काम करने की तौफीक़ अल्लाह ही की तरफ से है।)
Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua (घर में दाखिल होने की दुआ)
जब सफर से वापस लौटें या रोज़ाना घर में दाखिल हों, तो सलाम करें और यह दुआ पढ़ें:
Arabic Text
اَللّٰهُمَّ اِنِّىْ اَسْئَلُكَ خَيْرَ الْمَوْلِجِ وَخَيْرَ الْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰهِ وَلَجْنَا وَبِسْمِ اللّٰهِ خَرَجْنَا وَعَلَى اللّٰهِ رَبِّنَا تَوَكَّلْنَا
Hindi Transliteration
अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका खैरल मौलिजि व खैरल मखरजि, बिस्मिल्लाहि वलज्ना व बिस्मिल्लाहि खरज्ना, व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना
Hindi Translation
(ऐ अल्लाह! मैं तुझसे घर में दाखिल होने और घर से निकलने की भलाई मांगता हूँ। अल्लाह के नाम से हम दाखिल हुए और अल्लाह के नाम से हम निकले और अपने रब अल्लाह पर हमने भरोसा किया।)
ये भी पढ़े: Surah Fatiha in Hindi | सूरह फातिहा हिंदी तर्जुमा
सफर के आदाब (Etiquettes of Travel)
- नियत: सफर शुरू करने से पहले नेक नियत करें।
- दुआ: सवारी पर बैठते ही ‘बिस्मिल्लाह’ कहें और सफर की दुआ पढ़ें।
- नमाज़: अगर मुमकिन हो तो सफर पर निकलने से पहले घर में 2 रकअत नफ़िल नमाज़ पढ़ें।
- अलविदा: घर वालों को सलाम करके और दुआ देकर निकलें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. क्या कार और बाइक के लिए अलग दुआ है?
नहीं, हर तरह की सवारी (कार, बाइक, बस, ट्रेन, प्लेन) के लिए एक ही दुआ है: सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा…
Q. अगर सफर की दुआ याद न हो तो क्या करें?
अगर अरबी दुआ याद न हो, तो आप अपनी जुबान में अल्लाह से हिफाज़त की दुआ मांग सकते हैं या देख कर पढ़ सकते हैं।
Q. घर से निकलने की दुआ क्या है?
घर से निकलने की दुआ है: बिस्मिल्लाहि तवक्कलतु अलल लाहि, ला हौला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाह।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। दीन की बात फैलाना सदका-ए-जारिया है।





