इम्तिहान करीब आते ही बच्चों की तकलीफें बढ़ती जाती है वह इतनी सारी चीज सोच लेते हैं जिसकी वजह से उनकी तबीयत भी खराब हो जाती है कई बार तो बच्चे इतने ज्यादा डर जाते हैं की बहुत सीरियस कंडीशन में भी चले जाते हैं तो ऐसे में आपको अगर अल्लाह पाक के दरूद पर भरोसा है तो हम आपको ऐसी दुआ बताने वाले है जिससे आपको पढ़ा हुआ सब याद रहेगा और आप अच्छे से इम्तिहान दे पाओगे। यह जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ।
दुआ पर यकीन रखें
सबसे पहले तो हमें यह यकीन रखना होगा कि हम जो दुआ पढ़ रहे हैं यह जरूर असर करेगी ना कि यह सोचना है कि क्या पता यह असर करेगी या नहीं या फिर ऐसे ही पढ़ लेता हूं असर कर गई तो सही है वरना कोई दिक्कत नहीं ऐसा सोचने से वह सच में असर नहीं करेगी।
ये भी पढ़े :- नमाज़ छोड़ने के गुनाह
किन चीज़ों की पाबंदी होनी चाहिए
आपको यह दुआ पढ़ने के लिए नमाज पढ़ना बहुत जरूरी है और आपको पाक साफ रहना भी जरूरी है और जब आप यह दुआ पढ़े तो एक जगह जानिमाज बिछाकर एकदम ध्यान लगाकर पड़े।
दुआ पढ़ने का सही वक्त
दुआ पढ़ने का कोई मुकर्रम वक्त नहीं है आप फजर की नमाज के बाद भी दुआ पढ़ सकते है या पांचो वक्त की नमाज में से किसी भी नमाज के बाद कभी भी पढ़ सकते हैं। ध्यान रहे कि आप पहली बार इस दुआ को जिस वक्त पढ़ रहे हैं अगले कुछ दिनों तक रोज उसी वक्त पड़े।
यह भी पढ़े : इस्लाम में परदे की अहमियत
कोन कोन ये दुआ पढ़ सकता है
यह दुआ लड़का या लड़की कोई भी पढ़ सकते हैं। और ऐसा नहीं है कि यह दुआ आप छुपा कर पढ़ें आप अपने दोस्तों को या फिर अपने भाई बहनों को भी बता सकते हैं।
दुआ कब कब पढ़ना है
आपको यह दुआ रोज अपने इम्तिहान के दिन पढ़ना है जब-जब आप इम्तिहान देने जा रहे हो जा ज्यादा तर इसे ईशा की नमाज के बाद जब आप पढ़ाई करके सोते हैं उस वक्त पढ़ने की कोशिश करें ताकि आपको सब याद रहे।
ये भी पढ़े :- सच्चा मोमिन कौन है ?
अब हम आपको बताने वाले हैं कि आपको दुआ में क्या पढ़ना है।
“रब्बी इन्नी मगलूबून फन तसीर “
आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
जब हम शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं या कोई नेक काम करते हैं तो कहीं ना कहीं हर मोमिनो को यह ख्याल आता हैं कि क्या हम अल्लाह पाक को खुश कर रहे हैं और अगर अल्लाह पाक हमसे खुश हो भी रहे हैं तो यह बात हमें कैसे पता चलेगी। अल्लाह पाक जब किसी बंदे से खुश होता है तो उसके जिस्म में ये 8 निशानियां जाहिर होती है। अल्लाह पाक की रहमत होती हैं जानने लिए एन्ड स्क्रीन पर आ रहे आर्टिकल को अभी पढ़ें और शेयर करें।