कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में |Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस आर्टिकल में आपको कीवर्ड क्या होता है ?और कीवर्ड रिसर्च क्या होता है आप अपने Blog के लिए कीवर्ड को कैसे use कर सकते है इस बारे में आज जानकारी दुँगा|
आगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं या कुछ टाइम Blogging में हो गया है तब तो आपको बोलॉगिंग के बारे में और keyword blog के लिए क्या Important Role Play करता है | ये तो आप को जरूर पता होगा लेकिन अगर आप बिलकुल नये हैं तो आपको इसके बारे में शायद बहुत ज्यादा पता न हो |
कीवर्ड क्या है | What Is Keyword
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me आये हम कीवर्ड के बारे में जानते हैं |हर दिन इंटरनेट पर अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ ना कुछ सर्च किया करते है जब किसी भी जानकारी को ढूंढने के लिए किसी भी सर्च इंजन में उस जानकारी से जुड़े शब्द या फिर phrase (शब्द ) को लिखकर सर्च करते हैं तो उसे कीवर्ड कहा जाता है|
यह भी पढ़े :- हिंदी में आर्टिकल लिखे top 5 Tips
यह छोटा कीवर्ड भी हो सकता है और लंबा कीवर्ड भी हो सकता है.जैसे कभी ना कभी इंटरनेट पर अपने कुछ तलाश किया होगा उदाहरण के लिए ( दिल्ली में लाल क़िला किस वर्ष में बना ) अगर आप गौर करे तो इस लाइन में दो चीज़े अधिक महत्वपूर्ण है|इस बारे में आगे जानते हैं|
जिनके बग़ैर ये लाइन पूरी नहीं हो सकती एक लाल क़िला और एक दिल्ली जिनको सर्च करने के बाद इंटरनेट हमें उसके परिणाम दिखाएगा हमारी इसी लाइन को समझ कर इंटरनेट हमें परिणाम निकाल कर देता है इंटरनेट हमारी लिखी हुई लाइन में जिस शब्द को समझ कर हमें परिणाम दिखता है वह keyword होता है |
ब्लॉग में कीवर्ड कैस यूज करते है |
साधारण भाषा में कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में |Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me एक लेखक की भाषा में कहे तो हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट अथवा लेख में क्या है ये इंटरनेट तभी समझ पाएगा जब हम उस लेख अथवा पोस्ट पे ये साफ लिखे की यह पोस्ट किस स्थान अथवा वस्तु के लिए बनाई गई है|
Keyword कैसे use करते हैं आये जानते हैं जब कोई व्यक्ति उस स्थान अथवा वस्तु को सर्च करे तो परिणाम में हमारी पोस्ट आए जैसे हम अगर दिल्ली के लाल क़िले पे एक पोस्ट लिख रहे है तो हमें दिल्ली अथवा लाल क़िले को उस पोस्ट में सही तरीक़े से स्पष्ट करना होगा|
क्युकि यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट पर दिल्ली या लाल क़िला सर्च करता है तो इंटरनेट उसको आसानी से खोज कर परिणाम में ला सके इस प्रकार यूज़र के ज़रिए सर्च करते वक़्त इस्तेमाल किए जाने वाला शब्द अथवा लेखक के द्वारा उसके लेख को लिखने के लिए प्रयोग किए जाने वाला शब्द एक keyword होता है
कीवर्ड कैसे काम करता है|How Keywords Work
इस आर्टिकल में बतया गया हैं कीवर्ड कैसे काम करता है अगर आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो वह सर्च करते ही उसका कामंड वेब रोबोट के पास जाता है वेब रोबोट का काम होता है हमारे सर्च किए गए वस्तु एवम स्थान को बाकी परिणामों में से खोज कर एक अच्छा परिणाम हमें दिखना हैं |
ये तो आप जानते है इंटरनेट पर लाखों करोड़ों की संख्या में कंटेंट मौजूद है और हर एक विषय पर ना जाने कितनी संख्या में कंटेंट उपलब्ध है तो किसी एक विषय को इतनी आसानी से वेब रोबोट द्वारा सर्च किया जाना आसान नहीं हैं |
बस यही पे हमारा keyword काम करता है और हमारे सर्च अनुसार बाकी परिणामों में से जिस परिणाम में अधिकतम एवं बेहतर तरीक़े से keyword का प्रयोग किया हुआ होता है रोबोट को यह समझने में आसानी हो जाती है कि सर्च के अनुसार यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है|
तो वह उसको परिणाम में लाता है जहां यूज़र अपनी प्रतिक्रिया देता है हमारे कीवर्ड से वेब रोबोट को हमारे लिखे हुए लेख पाठको तक पहुंचाना अथवा हमारे सर्च किए गए विषय पर हमें बेहतर परिणाम keyword की सहायता से वेब रोबोट को आसानी से खोजने में सहायक होता है |
इस तरह वेब रोबोट हमारी सुविधा अनुसार keyword का उपयोग कर हमें परिणाम दिखता अथवा हमारे द्वारा लिखे कंटेंट को परिणाम में लाता है|कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस आर्टिकल में आपको समझने के लिए step by step बतया जा रहा हैं |
एक Example से समझते हैं कीवर्ड कैसे काम करता है जब हम Google में कुछ Search करते हैं तो वो एक तरह का keyword होता हैं जैसे मुझे work for home जॉब के बारे में जानना हैं तो Google पेज पर जब ये keyword लिखते है तो बहुत सरे Result सामने Show हो जाता हैं. इसी को कीवर्ड कहते हैं |
यह भी पढ़े । इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे
कीवर्ड का सर्च इंजन में प्रयोग Keyword In SEO ( Search Engine Optimization)
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me आये जानते हैं SEO का सबसे पहला और बहुत जरुरी स्टेप है On Page SEO बढ़ाने के लिए Keywords का बहुत ज्यादा महत्व है. SEO(Search Engine Optimization), Search Engine Results Page(SERP) में Article का google में Position Set करता है.
SEO में हम एक phrase को Target करते हैं , जिसको ( Target Keywords ) बोला जाता हैं . आप अगर SEO और Keyword में Confuse हो रहे हैं तो SEO को समझ लो Search Engine Optimization क्या होता
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me आप नया post लिखे हैं, लेकिन अब Google को कैसे पता चलेगा की आपका Article किस topic पे है? और ये संभव है SEO की मदद से आप ये कर सकते हो और content को search engine के लिए optimize कर रहे हो|
ये भी पढ़ें : बच्चों की इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं
जिसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे आपके Site का traffic बढेगा आपका article search करने पे Google के पहले पेज पे आएगा. इसे ज्यादा से ज्यादा Visitors होंगे.
site का ranking बढेगा.SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको Keyword का इस्तेमाल करना होगा.अब थोड़ी अंदर की बात करते हैं|कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस आर्टिकल में आप को अच्छे से बतया जा रहा हैं |
अपने Blog post या page को SEO Friendly बनाने के लिए, हमारे पास option है की इन Keywords को कहीं एक जगह Define किया जाये और वही जगह है Meta Description. लेकिन मुझे जितना पता है Algoritma में बदलाव के बाद Google, Keywords को Auto Detect कर रहा है.
Meta Keywords कुछ इस तरह हो सकते अगर हम इस लेख की बात करें तो ( Keywords in Hindi ) SEO Tips. अब Agar कोई SEO tips को Search करेगा वो इस पेज पे पोहोंचे गा.
आपके मन में और एक सवाल आता होगा की ये Page Ranking क्या होता है ? और ये Ranking करता कोन है? तो सबसे पहले तो Ranking ना ही कोई इंसान करता है और नाही कोई Google का Employee करता है|
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me ये सब एक Machine करती है जिसको आप Algorithm भी बोल सकते हो जिसको ऊपर मैंने आपको वेब रोबोट का उदाहरण देकर समझाया Algorithm एक Step BY Step Process है. जिसमे Decision लेने की ability रहती है.
Ranking का मतलब आपका post Search Engine Results Page (SERP) में कहाँ दिखाई दे रहा है वही page rank है. आप चाहो तो SEMrush site में अपना website का नाम डाल के check कर सकते हैं की आप किन किन keywords को अपने site में rank किये हो|
Keyword कितने प्रकार का होता है|
Keyword 3 type के होते हैं|
अब जानते है Keyword कितने प्रकार का होता है किसी पोस्ट को लिखने अथवा किसी वस्तु को सर्च करने के लिए कई प्रकार के keywords प्रयोग होता है यह अनेक प्रकार के होते है हम इसमें यह देखेंगे ये कितने प्रकार के होते है अथवा इनका कहा और कैसे प्रयोग किया जाता है|
1.Short tail keyword
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me उनमें से एक Short tail keyword हैं किसी वस्तु को सर्च करने के लिए उसको कई तरह से लिख कर सर्च किया जाता है जैसे हम ( लाल क़िला दिल्ली, लाल क़िला कहा है, दिल्ली में लाल क़िला, क़िला दिल्ली, दिल्ली) ऐसे छोटे छोटे शब्द सर्च करते है तो यह Short tail keyword कहा जाता है|
2.Long tail Keyword
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इसका प्रयोग कर हम किसी मुख विषय को एक लम्बी लाइन में लिखकर आसानी से खोज सकते है
जैसे हमें लाल क़िले में जाने के बाद किसी अच्छी होटल में खाना खाना हो तो हम ( best hotal in Delhi Laal qila, hotal in Delhi Laal qila, Laal qila best restaurants, restaurants in Laal qila Delhi, ) इस तरह हम अपने विषय को एक लम्बी लाइन में लिखकर जल्द से जल्द परिणाम पा सकते है जिसे long Tail Keyword कहते है
3.LSI Keywords
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me उन में से एक कीवर्ड LSI हैं जिसका का पूरा नाम है Latent Sementic Indexing ये एक Method है. इसके जरिये आप ये पता लगा सकते हैं की post में इस्तेमाल किये गए Keyword और Content के बिच में क्या Relationship है
आपके page के Content को जब Search Engine bots Crawl करते हैं, जितने भी common शब्द या pharse हैं, उनको Keyword के जैसे Identify करता है. Phrase stuffing को पता लगाने के लिए भी LSI काम करता है|
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस पोस्ट में LSI आपके पेज title के साथ मिलते जुलते प्रतिशब्द को Content के अंदर ढूंढ़ना है.
जिस से LSI को ये पता चलता की क्या आप words बार बार कितनी बार किये हो. अपने पेज में Random जगह पे Phrase या title का उपयोग करके आप Search Engine को बेवकुफ़ नहीं बना सकते. इसलिए ये गलती कभी मत करें.
आपके post का Title है ( लाल क़िला ) है तो जब LSI इस Title के साथ Related शब्द को content के अंदर Search करता है. जैसे ( लाल क़िला दिल्ली ) ( दिल्ली ) ( दिल्ली लाल क़िला ) जैसे शब्द को search करेगा और इसी का प्रयोग कर वो परिणाम देगा |
हेड कीवर्ड |Head keyword
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me ये Short Tail कीवर्ड का ही एक दूसरा रूप होता है ये तो दोनों समान है इस keyword में ऐसे शब्द जो एक शब्द में होते है|
जैसे ( क़िला, दिल्ली, लाल क़िला, ) आदि सर्च किए जाते है बाकी के मुकाबले इनमें अधिक मात्रा में परिणाम में आना आसान नहीं होता इन छोटे छोटे कीवर्ड में अधिक कंपटीशन होता है क्यों की इनका अधिकतम प्रयोग किया जाता है|
बॉडी कीवर्ड | Body Keywords
कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में | Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस कीवर्ड में भी हेड अथवा शॉर्ट टेल की तरह बहुत अधिक सर्च किया जाता है ये दो शब्द में रहता है|
जैसे ( लाल क़िला दिल्ली, दिल्ली क़िला, लाल क़िला एड्रेस, लाल क़िला इतिहास,) ये इस प्रकार सर्च किए जाते है इनका अधिकतम प्रयोग होता है क्यों की ये अधिकतम बेहतर परिणाम में जानकारी प्राप्त कर पाते है
फेक कीवर्ड|Fake Keyword
फेक कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me इस कीवर्ड में गलत तरीक़े से सर्च किए जाने वाले कीवर्ड आते है जैसे अगर कोई इंटरनेट पर (क़िले को कीला) या कोई अन्य प्रकार से अपने लिखने में गलती ( miss spelled ) कर दे |
तो वहां पर इस तरह का keyword काम आता है जहां जब रोबोट परिणाम सर्च करता है तो जब कोई ग़लत सर्च करेगा और उसको परिणाम नहीं मिलेगा और अगर आप ने उस सर्च से मिलता जुलता फेक कीवर्ड प्रयोग में लिया |
keyword density क्या है
कीवर्ड density क्या होता है जाने हिंदी में| Keyword density Kya Hota Hai Jane Hindi Me आपने अपने पुरे पोस्ट में कितनी बार अपने main keyword का प्रयोग किया है keyword density कहलाता है | मान लीजिये की आपने 2000 word का एक पोस्ट लिखा SEO क्या है इस कीवर्ड के ऊपर अब आपने पुरे पोस्ट में कितनी बार SEO क्या है को add किया है वो होगा उसका keyword density|
मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल से कीवर्ड क्या होता है जाने हिंदी में |Keyword Kya Hota Hai Jane Hindi Me पढ़ने के बाद आपको keyword क्या होता है और उसके साथ काफी कुछ कीवर्ड के बारे में जानकारी हासिल हुआ हैं अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो हमारे इस आर्टिकल से जुड़े या फिर हमारे ब्लॉग के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |
धन्यवाद