Seerat-un-Nabi in Hindi

सीरत-उन-नबी (Seerat-un-Nabi) का मतलब है पैगंबर हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की मुबारक ज़िन्दगी। उनकी हयात (Life) हमारे लिए हिदायत का सबसे बड़ा जरिया है।

इस केटेगरी में हम नबी (ﷺ) की ज़िन्दगी के वाक़िआत, उनके अखलाक़ और उनकी तालीमात के बारे में जानेंगे।

📖 इस सेक्शन में आप क्या सीखेंगे?

यहाँ हम तारीख-ए-इस्लाम के सुनहरे पन्ने पलटेंगे:

  • मुकम्मल सीरत: नबी (ﷺ) की पैदाइश से लेकर वफात तक का सफर।
  • अहम वाक़िआत: मेराज का सफर, हिजरत-ए-मदीना, और जंगे-बद्र के हालात।
  • नसीहतें: रसूल अल्लाह (ﷺ) की कीमती नसीहतें जो हर मुसलमान को जाननी चाहिए।
  • मोजिज़े: अल्लाह ने अपने नबी को क्या-क्या मोजिज़े अता किए।

✨ बेहतरीन नमूना

अल्लाह तआला कुरान में फरमाता है:

“बेशक तुम्हारे लिए अल्लाह के रसूल (की ज़िन्दगी) में बेहतरीन नमूना है।” (सूरह अल-अहज़ाब: 21)

सीरत पढ़ने से हमारे दिल में नबी (ﷺ) की मोहब्बत बढ़ती है और ईमान ताज़ा होता है।


नीचे दिए गए आर्टिकल्स पढ़ें और नबी (ﷺ) की ज़िन्दगी से रोशनी हासिल करें।