Islamic Masail & Rulings in Hindi
इस्लामी मसाइल (Islamic Rulings) का इल्म होना हर मुसलमान के लिए ज़रूरी है। दीन की सही समझ ही हमें सही रास्ते पर चला सकती है। नबी करीम (ﷺ) ने फरमाया: “अल्लाह जिसके साथ भलाई का इरादा करता है, उसे दीन की समझ (Fiqh) अता कर देता है।”
इस केटेगरी में हम रोज़मर्रा के मसाइल, हलाल-हराम की तमीज़, और पाकी-नापाकी के अहकाम आसान हिंदी में जानेंगे।
⚖️ इस सेक्शन में आप क्या सीखेंगे?
यहाँ हम ज़िन्दगी के अहम शरई मसलों पर बात करेंगे:
📖 मसाइल जानने की अहमियत
अल्लाह तआला कुरान में फरमाता है:
“तो ऐ लोगों! अगर तुम नहीं जानते तो इल्म वालों से पूछ लो।” (सूरह अन-नहल: 43)
इबादत हो या मामलात (Business/Dealing), हर चीज़ के लिए शरीयत में रहनुमाई मौजूद है। सही मसला मालूम न होने की वजह से अक्सर हम अनजाने में गुनाह कर बैठते हैं या हमारी इबादत जाया हो जाती है।
नीचे दिए गए आर्टिकल्स पढ़ें और अपने दीन के इल्म में इज़ाफ़ा करें।