Masnoon Dua & Azkar in Hindi

दुआ (Supplication) इबादत का मग्ज़ (Essence) है। अल्लाह तआला को अपने बंदों का मांगना बहुत पसंद है। नबी करीम (ﷺ) ने फरमाया: “दुआ के अलावा कोई चीज़ तकदीर को नहीं बदल सकती।”

इस केटेगरी में आपको रोज़मर्रा की मसनून दुआएं, दुआ मांगने का सही तरीका, और कुरान व हदीस से साबित अज़कार हिंदी तर्जुमे के साथ मिलेंगे।

🤲 इस सेक्शन में आप क्या सीखेंगे?

यहाँ हर मौके की दुआएं मौजूद हैं:

📖 दुआ की अहमियत

हदीस में आता है:

“दुआ मोमिन का हथियार है, दीन का सुतून है और आसमानों-ज़मीन का नूर है।” (अल-हाकिम)

अल्लाह से मांगना कभी न छोड़ें, चाहे छोटी ज़रूरत हो या बड़ी।


नीचे दिए गए आर्टिकल्स पढ़ें और अल्लाह से मांगने का सलीका सीखें।