
उधार लेन देन कैसे करें | Udhar Len Den Kaise Kre Top 5 Tips
उधार लेन देन कैसे करें (Udhar Len Den Kaise Kre) में हम लोग जानेगे की कैसे इसको सही तरीके से कर के किसी की मदद भी कर सकते है और अपने पैसो की हिफाज़त भी कर सकते है

उधार लेन देन कैसे करें (Udhar Len Den Kaise Kre) में हम लोग जानेगे की कैसे इसको सही तरीके से कर के किसी की मदद भी कर सकते है और अपने पैसो की हिफाज़त भी कर सकते है

ज़कात क्या है ? इस्लाम की पांच बुनियादी बातें तौहीद, नमाज़, रोज़ा, ज़कात और हज है। तो जाहिर है कि जकात इस्लाम की 5 बुनियादी चीजों में से एक है। यानी अपने माल (पैसा, सोना, चांदी, माल तेजारत यानि बेचने की नियत से ख़रीदे जाने वाला मॉल ) को पाक करने कि गरज से जो चीज आप निकालते हैं उसे इस्लाम में ज़कात कहते है

Shaheen Bagh Protest : शाहीन बाग प्रदर्शन क्या है आजकल पूरे देश और दुनिया में शाहीन बाग प्रदर्शन का बार-बार जिक्र हो रहा है तो क्या है ऐसा इस प्रदर्शन में आइए जानते हैं शाहीन बाग प्रदर्शन शांतिपूर्ण प्रदर्शन की एक मिसाल है जो कि अब पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रेरणादाई है

NRC सबसे पहले 1951 में असम में नागरिकों को उनके घरों और उनकी संपत्तियों को जानने के लिए तैयार किया गया था. राज्य में NRC को अपडेट करने की मांग 1975 से ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन All Assam Students Union द्वारा उठाई गयी थी.

Citizenship Amendment bill (सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल या Nagrikta Sanshodhan Bill )की मदद से अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के वो लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था. वे सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे.

एक परतिभाशाली छात्रा की रचनात्मकता, Creativity Of A Brilliant Student Pencil Art