· Iffat Zia · Ibadat  · 3 min read

Surah Takasur in Hindi - सूरह तकसुर हिंदी तर्जुमा और फजीलत

Surah Takasur in Hindi (सूरह तकसुर): पढ़िए सूरह तकसुर का हिंदी तर्जुमा, इंग्लिश ट्रांसलेशन और इसकी तफसीर। जानिए "तकासुर" का मतलब क्या है और यह सूरह हमें क्या सिखाती है।

Surah Takasur in Hindi - सूरह तकसुर हिंदी तर्जुमा और फजीलत

Table of Contents

सूरह तकसुर (Surah At-Takathur) कुरान मजीद की 102वीं सूरह है। यह मक्का में नाज़िल हुई (मक्की सूरह) है और इसमें 8 आयतें हैं।

इस सूरह का नाम ‘तकासुर’ है जिसका मतलब है “एक-दूसरे से ज्यादा हासिल करने की होड़” या “कसरत की चाहत” (Competition in increase)। इसमें उन लोगों को चेतावनी दी गई है जो दुनिया की दौलत और शान-ओ-शौकत जमा करने में इतने मगन हो जाते हैं कि उन्हें मौत और आखिरत का ख्याल ही नहीं रहता।

इस आर्टिकल में हम Surah Takasur in Hindi, इसका हिंदी तर्जुमा, इंग्लिश ट्रांसलेशन और इसकी तफसीर जानेंगे।

ये भी पढ़े: Surah Fatiha in Hindi | सूरह फातिहा हिंदी तर्जुमा

Surah Takasur Hindi Tarjuma (Translation)

यहाँ सूरह तकसुर का हिंदी उच्चारण (Transliteration) और आसान तर्जुमा दिया गया है।

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
(शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है)

1. अल्हाकुमुत् तकासुर
(तुम्हें एक-दूसरे से ज्यादा हासिल करने की होड़ ने गाफिल (बेखबर) कर दिया।)

2. हत्ता जुरतुमुल् मक़ाबिर
(यहाँ तक कि तुम कब्रों में जा पहुंचे (मर गए)।)

3. कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
(हरगिज़ नहीं! तुम जल्द जान लोगे।)

4. सुम्म कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
(फिर (सुन लो) हरगिज़ नहीं! तुम जल्द जान लोगे।)

5. कल्ला लौ तअ्लमू-न अिल्मल् यकी़न
(हरगिज़ नहीं! काश तुम यकीनी तौर पर जानते (तो ऐसा न करते)।)

6. ल-त-र वुन्नल् जहीम
(तुम ज़रूर जहन्नम को देखोगे।)

7. सुम्म ल-त-र वुन्नहा अैनल् यक़ीन
(फिर तुम उसे अपनी आँखों के यकीन से देखोगे।)

8. सुम्म लतुस् अलुन्-न यौमइज़िन् अ़निन् नअ़ीम
(फिर उस दिन तुमसे नेअमतों के बारे में ज़रूर सवाल किया जाएगा।)

Play

Surah Takasur in Hindi (Roman English)

जो लोग अरबी नहीं पढ़ सकते, उनके लिए यहाँ सूरह तकसुर का हिंदी उच्चारण (Transliteration) एक साथ दिया गया है:

Bismillaahir Rahmaanir Raheem

  1. Alhaakumut takaathur
  2. Hatta zurtumul-maqaabir
  3. Kalla sawfa ta’lamoon
  4. Summa kalla sawfa ta’lamoon
  5. Kalla law ta’lamoona ‘ilmal yaqeen
  6. Latara-wun nal jaheem
  7. Summa latara wunnaha ‘ainal yaqeen
  8. Summa latus alunna yauma-izin ‘anin na’eem

ये भी पढ़े: Ayatul Kursi Hindi mein | आयतुल कुर्सी हिंदी में


Surah Takasur in English Translation

BismillaHir RahmaNir Raheem

  1. Competition in [worldly] increase diverts you
  2. Until you visit the graveyards.
  3. No! You are going to know.
  4. Then no! You are going to know.
  5. No! If you only knew with knowledge of certainty…
  6. You will surely see the Hellfire.
  7. Then you will surely see it with the eye of certainty.
  8. Then you will surely be asked that Day about pleasure.

Surah Takasur in Arabic

بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

1. أَلْهَىٰكُمُ ٱلتَّكَاثُرُ

2. حَتَّىٰ زُرْتُمُ ٱلْمَقَابِرَ

3. كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ

4. ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ

5. كَلَّا لَوْ تَعْلَمُونَ عِلْمَ ٱلْيَقِينِ

6. لَتَرَوُنَّ ٱلْجَحِيمَ

7. ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ ٱلْيَقِينِ

8. ثُمَّ لَتُسْـَٔلُنَّ يَوْمَئِذٍ عَنِ ٱلنَّعِيمِ


सूरह तकसुर की तफसीर और सबक (Tafseer & Lessons)

इस सूरह में इंसान की उस फितरत (Nature) का ज़िक्र है कि वह दुनिया की चीज़ें (माल, औलाद, ताकत) जमा करने में लगा रहता है और समझता है कि यही कामयाबी है। वह इसी दौड़ में लगा रहता है यहाँ तक कि उसे मौत आ जाती है और वह कब्र में पहुँच जाता है।

अल्लाह तआला फरमाता है कि अगर तुम्हें यकीन होता कि मरने के बाद हिसाब देना है, तो तुम दुनिया में इतने मगन न होते।

आखिरी आयत का मतलब: कयामत के दिन हर नेअमत (Blessing) का हिसाब लिया जाएगा। जैसे सेहत, माल, खाना, पानी, जवानी वगैरह। हमसे पूछा जाएगा कि हमने इन नेअमतों का इस्तेमाल अल्लाह की रज़ा के लिए किया या उसकी नाफरमानी में।


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. सूरह तकसुर कुरान के कौन से पारे में है?
A. सूरह तकसुर कुरान के 30वें पारे में है।
Q. तकासुर का मतलब क्या है?
A. तकासुर का मतलब है “एक-दूसरे से ज्यादा हासिल करने की होड़” या कसरत की चाहत।
Q. सूरह तकसुर मक्की है या मदनी?
A. यह एक मक्की सूरह है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। दीन की बात फैलाना सदका-ए-जारिया है।

    Share:
    Back to Blog