शब-ए-बरात एक इबादत की रात है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए-बारात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है।
ऐसा कहा गया हैं कि जो शब-ए-बारात में इबादत करता है, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।
इस आर्टिकल में मै बताऊगा कुछ ऐसी गलतिया जो शबे बारात में न करें नहीं तो नेकियाँ हो सकती है बर्बाद
इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़िए।
ये भी पढ़े : शबे-बारात क्या है ? शबे-बारात की हकीकत
पटाख़े फोड़ना
मोहल्ले के कुछ लड़के इस रात में पटाख़े फोड़ने में लग जाते है। ये काम वक्त और पैसे दोनो की बर्बादी के साथ सेहत के लिए भी बहुत नुकसान देह है। इसलिए इस रात में इन फ़िजूल के कामों से खुद भी दूर रहे और अपने जानने वालो को भी रोके।
रात भर घूमना फिरना
इस रात लड़के बाइक लेकर इधर से उधर चक्कर लगाते हैं और रात में आते जाते लोगो को परेशान करते है। ये काम बहोत जोखिम भरा होता है। गिर पड़ कर चोट लग सकती है। और ट्रैफिक वाले चालान भी काट देते है। इसलिए इस रात में इन फ़िजूल के कामों से खुद भी दूर रहे और अपने बच्चों को सख्ती से रोके।
कब्रिस्तान में बैठे रहना
इस रात कुछ लोग कब्रिस्तान जाकर उनके सामने इबादत करते है और पूरी रात गुजार देते हैं। ये सब शिर्क है और बिलकुल फिजूल काम है इससे बच कर रहे और लोगो को भी बचाये।
रात भर जागना
कुछ लोग इस रात बे वजह जागते है और हसी मजाक करते है। वो जागते तो इबादत के नाम पर है पर करते है सिर्फ हंसी मजाक और इस तरह वो पूरी रात निकाल देते है इससे अच्छा आप ईशा की नमाज़ पढ़ कर सो जाये और फज़र के वक्त उठ जाये और फज़र की नमाज़ अदा कर ले।
ये भी पढ़े : सूरह अल क़द्र
शबेकद्र समझने की भूल
इस रात की जितनी भी फ़ज़ीलत हो लेकिन ये शबेकद्र से जयादा फ़ज़ीलत वाली रात नहीं हो सकती। कुछ लोग लाइल्मी में इसको ही शबेकद्र समझ लेते है। जबकि शबेकद्र रमज़ान के आख़िरी अशरे में पाई जाती है। इसलिए आप किसी धोखे में ना रहे और असली शबेकद्र में इबादत करें नकली में नहीं।
आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
अल्लाह ताला से हमें क्या दुआ मांगना चाहिए। हम लोग तो अपने अपने हिसाब से अल्लाह ताला से दुआ मांग लेते हैं। दुआ में ऐसी क्या चीज मांगनी चाहिए जो हमें दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब करें। आप दुआ में क्या मांगे और कैसे मागे जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।