क्या आप रोज़ी रोटी की तंगी से परेशान हैं? और इस तंगी की वजह से आप अपने माँ बाप बीवी बच्चों की जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर पा रहे हैं? तो इस आर्टिकल में मै बताऊगा वो दुआ जिसे पढ़ने से लाखों नहीं करोड़ो कमाओगे लेकिन रुकिए अगर आप कुछ काम नहीं करना चाहते सिर्फ़ दुआ पढ़ कर रिज़्क़ में बरकत चाहते हो तो ये आर्टिकल आप के लिए नहीं है। आप अभी इस आर्टिकल को छोड़ कर जा सकते हो और अगर आप मेहनत कर के कमाना चाहते हो तो आप की वो ख़ास दुआ और तरीका बताउगा जिससे आप इंशाअल्लाह जरूर कमाओगे इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें।
ये भी पढ़े – सफर की दुआ
चलिए शुरू करते हैं
आम तौर से जाहिल पीर के बताये वज़ाइफ और दुआएं सुनता रहता हूँ। वो कहते है की फला दुआ एक लाख बार पढ़ लो तो आप करोड़ पति बन जाओगे बीस हज़ार बार ये दुआ पढ़ लो तो दौलत कदम चूमेगी। और जयादातर लोग उनकी बातों में आ जाते है और जैसे तैसे ये वजीफ़े करने लगते है नतीजा आप सब लोग जानते हो।
आप ध्यान दो की वो लोग अक्सर इतना बड़ा नंबर बता देते है दुआ पढ़ने के लिए की आम इंसान के बस की बात नहीं होती और ये इसी का फायदा उठाते है जैसे – सौ, हज़ार – एक लाख उनको तो बस बताना है कुछ करना तो है नहीं इस लिए जयादा जयादा बता देते है। और लोगों को गलत रास्ते पर लगा देते है। शरीयत में हमें हलाल रोज़ी कमाने की ताक़ीद की गई है ना की हराम और मुफ्तखोरी की।
खैर ये कुछ अहम् बातें थीं जो करनी ज़रूरी थीं, अब हम् रोज़ी में बरकत का वज़ीफ़ा बताते हैं जो बहुत आसान है और हर शख्स इस पर अमल कर सकता है और क़ुरआन की छोटी सूरह है जिसको हमें पढ़ना है इसमें हमें चार काम करने हैं
ये भी पढ़ें : रसूल अल्लाह की क़ीमती नसीहतें
1. हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद
2. एक बार दुरूद शरीफ़
3. एक बार सूरह क़ुरैश
4. आख़िर में एक बार फिर दुरूद शरीफ़
और फिर अल्लाह से सच्चे दिल से दुआ मांगना है और हो सके तो तहज्जुद में अल्लाह से रो रो कर दुआ मागे
इसके साथ ही आप जो भी काम करते है उसमे और मेहनत से आगे बढ़ कर सीखें। आज कल सीखना बहोत आसान है आप ऑनलाइन कुछ भी सीख सकते है और इंशाअल्लाह आप बरकत से ज़रूर मालामाल होंगे, क्यूंकि अल्लाह पर भरोसा और मेहनत करने वाले को अल्लाह ने ख़ूब नवाज़ा है, बस पूरे यक़ीन के साथ दुआ और मेहनत करते रहिये।
यह भी पढ़े : उधार लेन देन कैसे करें
आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
उधार लेना देना एक दूसरे की जरूरत है लेकिन आजकल उधार देना बहुत ही मुश्किल हो गया है और उधार लेने वाला जल्दी वापस नहीं करता। उधार लेन देन करने का ऐसा तरीका जिससे आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें और शेयर करें।