जब हम शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं या कोई नेक काम करते हैं तो कहीं ना कहीं हर मोमिनो को यह ख्याल आता हैं कि क्या हम अल्लाह पाक को खुश कर रहे हैं और अगर अल्लाह पाक हमसे खुश हो भी रहे हैं तो यह बात हमें कैसे पता चलेगी।
इस आर्टिकल में मैं बताऊंगी कि अल्लाह पाक जब किसी बंदे से खुश होता है तो उसके जिस्म में ये 8 निशानियां जाहिर होती है। अल्लाह पाक की रहमत होती हैं उस बन्दे पर हम आपको एक एक करके सारी निशानियां बताएंगे। इसलिए आर्टिकल को आख़िर तक पूरा जरूर पढ़ें ।
ये भी पढ़े : जन्नत का हसीन मंजर
चेहरे पर रौनक आना
अल्लाह पाक जिससे खुश होते है उसके चेहरे पर एक अलग ही रोनक होती है वो बंदा हर वक्त खुश रहता है उसे किसी चीज की तकलीफ नही होती।
अल्लाह के फैसले पर हर वक्त राजी होना
अल्लाह का पसंदीदा इंसान उनसे हर वक्त राजी रहता है उसके पास कुछ हो या न हो पर ऐसा लगता है कि दुनियां की सारी दौलत शोहरत उसके पास ही।
ये भी पढ़े : नमाज़ छोड़ने के गुनाह
शैतान से लड़ने की ताकत अता होना
जब किसी की नेकी कुबूल होती है तो उसके जिस्म में एक अलग तन्दरूस्ती आ जाती है जैसे कि वो बहुत ताकतवर इंसान हो और ये ताकत उसे शैतान से बचने के लिए मिलती है।
रिज्क में बरकत होना
अल्लाह ऐसे लोगों के रिज्क में बरकत करता है चाहे वो कितना भी खर्च कर ले उसकी जेब हमेशा भरी हुई होती है वो लोगों की जितनी ज्यादा मदद करता है उसके पास उतना ही रिज्क बढता जाता है।
अपने लिए दिलों में मोहब्बत पैदा करना
जब अल्लाह पाक किसी से खुश होते है तो उसके दिल में अपने लिए मोहब्बत पैदा कर देते है ताकि वो दुनिया के दिखावे वाली मोहब्बत से महफूज रह सके।
गुनाह से खुद को महफूज रखना
अल्लाह पाक अपने लिए उसके दिल में डर डाल देता है ताकि वो कोई भी गलत काम नही करे और अगर कभी करना भी चाहे तो उसे अल्लाह पाक देख रहे है इसका डर महसूस हो।
हर परेशानी से दूर होना
अल्लाह पाक अपने पसंदीदा लोगों को हमेशा हर बला हर आफत से महफूज रखता है उसपे किसी भी मुश्किलात का साया तक पड़ने नही देता।
यह भी पढ़े : उधार लेन देन कैसे करें
नेक रास्तों पर चलना
अल्लाह पाक अपने पसंदीदा लोगों को अपने दिखाए हुए रास्तों पर खुद लेकर जाता है ताकि वो दुनिया के रास्तों में भटके नही और नेकी वा अमल की बरकत से भरपूर खुशहाल रहे।
आप को लगता है की ये आर्टिकल किसी के थोड़ा भी काम आ सकता है तो उसके साथ शेयर जरूर करें।
हदीस में नबी करीम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आदतों और रिवायतों को बहुत तफसील से बयान किया गया है। नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 10 सबसे ख़ास आदतें -जिन पर आज ही से अमल करना शुरू कर दें। हर मुस्लमान को तुरन्त सवाब की नियत से उस पर अमल करना चाहिए। जानने के लिए ये आर्टिकल अभी पढ़ें और शेयर करे।