· Iffat Zia · Quran  · 2 min read

Surah Inshirah in Hindi: सूरह अलम नश्रह का तर्जुमा

Surah Inshirah (Alam Nashrah) in Hindi: सीने का बोझ हल्का करने और मुश्किल के बाद आसानी के लिए यह सूरह बेहतरीन है। पढ़िए हिंदी तर्जुमा।

Surah Inshirah in Hindi: सूरह अलम नश्रह का तर्जुमा

Table of Contents

सूरह इनशिराह (Surah Al-Inshirah), जिसे सूरह अलम नश्रह भी कहते हैं, कुरान की 94वीं सूरह है। यह सूरह दुहा के फौरन बाद नाज़िल हुई।

यह सूरह दिल को सुकून देने, सीने का बोझ हल्का करने और मुश्किल के बाद आसानी की खुशखबरी देने के लिए मशहूर है।

ये भी पढ़े: Surah Duha in Hindi | सूरह दुहा का तर्जुमा

Surah Inshirah in Hindi (Full Transliteration & Translation)

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

  1. अलम नश्रह लका सदरक।
    (क्या हमने तुम्हारा सीना नहीं खोल दिया?)

  2. व वज़अ्ना अनका विज़रक।
    (और हमने तुमसे तुम्हारा वो बोझ उतार दिया।)

  3. अल्लज़ी अनक़ज़ा ज़हरक।
    (जिसने तुम्हारी कमर तोड़ रखी थी।)

  4. व रफअ्ना लका ज़िक्रक।
    (और हमने तुम्हारे लिए तुम्हारे ज़िक्र को बुलंद कर दिया।)

  5. फ-इन्ना म-अल उसरि युसरा।
    (तो बेशक मुश्किल के साथ आसानी है।)

  6. इन्ना म-अल उसरि युसरा।
    (बेशक मुश्किल के साथ आसानी है।)

  7. फ-इज़ा फरगता फनसब।
    (तो जब तुम (तबलीग/काम से) फारिग हो जाओ तो (इबादत में) मेहनत करो।)

  8. व इला रब्बिका फरगब।
    (और अपने रब ही की तरफ दिल लगाओ।)


सूरह इनशिराह के फायदे

  1. मुश्किल के बाद आसानी: अल्लाह ने इस सूरह में दो बार वादा किया है कि हर मुश्किल के साथ आसानी है। यह आयत इंसान को कभी हार न मानने का हौसला देती है।
  2. सीने का खुलना: अगर किसी को घबराहट हो या दिल तंग हो रहा हो, तो इस सूरह को पढ़ने से दिल को सुकून और कुशादगी मिलती है।
  3. काम में बरकत: मुश्किल कामों को आसान करने के लिए यह सूरह बहुत मुफीद है।

नतीजा (Conclusion):

सूरह अलम नश्रह अल्लाह का वादा है कि कोई भी परेशानी हमेशा नहीं रहती। सब्र करें, अल्लाह मुश्किल के बाद आसानी ज़रूर पैदा करेगा।

अल्लाह हमें यकीन और सुकून अता फरमाए।

    Share:
    Back to Blog