
Islam Mein Damaad Par Sasural Ke Huqooq
शादी एक बहुत ही इज्जतदार समारोह होता है, जिससे खानदान के इज्जतदार मर्द और औरत के ससुराल का रिश्ता वजूद में आता है। आज हम आपको Islam Mein Damaad Par Sasural Ke Huqooq क्या है बताने जा रहे है

शादी एक बहुत ही इज्जतदार समारोह होता है, जिससे खानदान के इज्जतदार मर्द और औरत के ससुराल का रिश्ता वजूद में आता है। आज हम आपको Islam Mein Damaad Par Sasural Ke Huqooq क्या है बताने जा रहे है

कुछ लोगों की जहालत की कोई हद नहीं रहती है मसलन लड़का बीमार हो तो उसकी नजर मान ली जाती है कि ऐ वली अल्लाह अगर मेरे लड़के को आराम हो जाएगा तो तेरे नाम की इतनी नजर यानी मन्नत करेंगे आज हम आपको बताएँगे islam Me Mannat Kya Hai

हर इंसान किसी न किसी तरह अन्धविश्वास पर यकीन रखता है अन्धविश्वास जिसकी कोई हकीकत होती ही नहीं है ,आज हम आपको अंधविश्वास की हकीकत को andhvishwas in hindi में बातएंगे

शिर्क किसे कहते हैं | Shirk Kise Kahte Hai में हम जानेंगे की ये कितने प्रकार का होता है जैसे इल्म में शरीक ठहराना, इबादत में शरीक ठहराना इत्यादि, शिर्क बहुत बड़ा गुनाह है इसलिए इससे बचना जरूरी है

मां बाप का औलाद पर बहुत बड़ा हक होता है मां जो कि हमें पैदा करने के लिए इतनी तकलीफ है उठाती है हमें बड़ा करने के लिए रात रात भर सोती नहीं है नीम को कुर्बान कर देती है और बाप कि हमारे परवरिश के लिए कोई कमी नहीं छोड़ता है वह खुद मेहनत करता है लेकिन हमें कोई परेशानी नहीं होने देता है मां बाप अपनी औलाद के लिए हर तरह की परेशानी से लड़ते हैं अगर कोई मां-बाप अपने बच्चे से नाराज हैं और उस बच्चे की मौत हो जाती है तो उस बच्चे की बक्शीश भी नहीं होती है

जैसा कि हमारा समाज बहुत तरक्की कर चुका है लेकिन कुछ मायनों में वह अभी भी बहुत पीछे हैं जैसे हमारे समाज की एक बहुत बड़ी बुराई है कि उसमें बेटा बेटी में फर्क किया जाता है बेटे को हर मायने में अच्छा समझा जाता है और बेटी को हर मायने में कमतर समझा जाता है बेटे की शिक्षा में कभी पैसों का हिसाब नहीं रखा जाता है