Rabbana Atina Fid Dunya

You are currently viewing Rabbana Atina Fid Dunya
Rabbna Atena
  • Post author:
  • Reading time:4 mins read

आज हम आपको एक बहुत ही ख़ास दुआ के बारे में बताएँगे rabbana atina fid dunya जो की क़ुरान में सूरह बक़रह की आयात नंबर 201 में है। जब भी आप ये दुआ पढ़ते है तो आप के पास एक खास मकसत होता है और अल्लाह ताला जानते है की आपके दिल में क्या है।

इस दुआ के मुताल्लिक एक हदीस मशहूर है की –

अनस रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है हुज़ूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया, “या अल्लाह! हमें इस दुनिया में वह दे, जो अच्छा है और आख़िरत में, जो अच्छा है और हमें आग के दर्द से बचाइए।”

(सूरह अल-बकराह आयत 201)

ये भी पढ़े : Kalma in Hindi

Rabbana Atina Fid Dunya In Hindi

यहाँ पर हमनेRabbana Atina Fid Dunya In Hindi में लिख कर आप लोगो के थोड़ी आसानी करने की कोशिश की है। जिससे इस दुआ को आप आसानी से पढ़ सके और याद कर सके।

रब्बाना आतिना फिद दुनिया हसानतौं वाफिल आखिरति हसानतौं वक़िना आजाबन्नार

तर्जुमा – ऐ हमारे रब हम को दुनियां में भी भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई नसीब फरमा।

Rabbna Atena In Hindi
Rabbna Atina In Hindi

ये भी देखे: Tasbeeh and Janamaz

Rabbana Atina Fid Dunya Full Dua In English

यहाँ पर हमने आपकी आसानी के लिए rabbana atina fid dunya की दुआ को हिंदी में,इंग्लिश में ,उसके फायदे और उसका तर्जुमा लिख दिया है। जिससे इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सके और इस दुआ के फायदे को जान सके।

Rabbanaaa aatina fid dunyaa hasanatanw wa fil aakhirati hasanatanw wa qinaa azaaban Naar

Translation– “Our Lord, give us in this world [that which is] good and in the Hereafter [that which is] good and protect us from the punishment of the Fire.”

Rabbna Atina in English
Rabbna Atina in English

ये भी पढ़ें : इल्म की अहमियत

Rabbana Atina Fid Dunya Full Dua In urdu

यहाँ पर हमने rabbana atina fid dunya सूरह को उर्दू में तर्जुमा के लिखा है।

رَبَّنَا آتِنَا فِي الدُّنْيَا حَسَنَةً وَفِي الْآخِرَةِ حَسَنَةً وَقِنَا عَذَابَ النَّارِ

तर्जुमा -اے ہمارے پروردگار ہمیں دنیا میں اور آخرت میں خوش نصیب فرما۔

Rabbna Atina in Arabic
Rabbna Atina in Arabic

Rabbana Atina Fid Dunya Hasanah Benefits

इस दुआ यानी rabbana atina fid dunya को पढ़ने के अंकिनत फायदे है इस दुआ में सिर्फ दुनिया ही नहीं आख़िरत के लिए भी कहा जाता है और जहन्नम के आग से निजात मांगी जाती है। इस दुआ को पढ़ने के कुछ और भी फायदे है जैसे –

  • एक अच्छी बीवी या शौहर ।
  • नेक औलाद।
  • कारोबार करियर या नौकरी में कामयाबी ।
  • जात्ती और खानदानी सेहत।
  • स्कूल में अच्छा कर रहे हैं।
  • एख़लाक़ में अच्छाई।
  • फायदेमंद इल्म होना ।
  • अच्छी जेहनियत ताकत और हिम्मत होना।

मुफ़्ती सफी उस्मानी साहब की तफ़्सीर के मुताबिक

मुख़्तसर लफ्ज़ो में कहा जाये तो ये दुआ सभी छोटी दुआओ का मज़्मुआ है हत्ता की ये दुआ इंसान की दुनियावी और गैर दुनियावी मकसद की पूरी जंजीर है। दुनिया में सुकून और आख़िरत में सुकून के साथ ही साथ इसमें आग की मुसीबत से बचने की तरफ भी इसारा है।

यही वजह थी की हुज़ूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इन लफ्ज़ो के साथ बहुत ही दुआ किया करते थे।

रब्बाना आतिना फिद दुनिया 12 वर्ड्स की बहुत ही छोटी सी दुआ है जो की हर मुस्लमान बहुत ही आसानी से पढ़ सकता है और याद कर सकता है।

यहाँ पर हमने कोशिश की है की बहुत ही आसान लफ्ज़ो में आपको इस सूरह को और इस सूरह के फायदे को बता सके। फिर भी अगर हमसे कही कोई गलती हो गयी हो या फिर कोई बात समझ में न आयी हो तो आप हमसे राब्ता कर सकते है।

हमसे राब्ता करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर कमेंट कर सकते है। इसी के साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर कर सकते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस दुआ को पढ़ सके और इसके फायदे को जान सके।

अल्लाह ताला हर मुस्लमान को दुनिया और आख़िरत में आला मुकाम दे।

ameen

This Post Has 3 Comments

  1. Shahid Shah

    Masha allah bahut खुश हुए ईश पेज पर आके शुक्रिया

  2. Shoyab.saha

    Din.ki.baate

  3. Mohammad iqbal

    Masha allah

Leave a Reply