आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है सूरह तकसुर यह सूरह कुरआन के पारा न० 30 में पायी जाने वाली सूरह नंबर 102 है surah takasur in hindi में कुल 8 आयतें हैं और ये सूरह मक्की है।
तो चलिए आज तफ़्सीर से जानते है Surah Takasur in hindi में और Surah Takasur in english में। ये सूरह क़ुरान मजीद की छोटी सूरतो में से एक है हमने ये कोशिश की की आसान लफ्ज़ो में आपको यह सूरह याद करा सके जिससे आप आसानी से इस सूरह को याद कर सके।
ये भी देखे: Surah Ikhlas in Hindi
Surah Takasur In Hindi
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्हाकुमुत् तकासुरु
हत्ता जुरतुमुल् मक़ाबिर
कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
सुम्म कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
कल्ला लौ तअ्लमू-न अिल्मल् यकी़न
ल-त-र वुन्नल् जहीम
सुम्म ल-त-र वुन्नहा अैनल् यक़ीन
सुम्म लतुस् अलुन्-न यौमइज़िन् अ़निन् नअ़ीम
ये भी पढ़े – सफर की दुआ
Surah Takasur In Hindi Translation
यहाँ पर हमने आपकी आसानी के लिए आसान लफ्ज़ो में Surah Takasur In Hindi में तर्जुमा के साथ बताई है। जिससे आप जब चाहे जहाँ भी इस सूरह को पढ़ सकते है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
अल्हाकुमुत् तकासुरु
कुल व माल की बहुतायत ने तुम लोगों को ग़ाफ़िल रखा
हत्ता जुरतुमुल् मक़ाबिर
यहाँ तक कि तुम लोगों ने कब्रें देखी (मर गए)
कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
देखो तुमको अनक़रीब ही मालुम हो जाएगा
सुम्म कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
फिर देखो तुम्हें अनक़रीब ही मालूम हो जाएगा
कल्ला लौ तअ्लमू-न अिल्मल् यकी़न
देखो अगर तुमको यक़ीनी तौर पर मालूम होता (तो हरगिज़ ग़ाफिल न होते)
ल-त-र वुन्नल् जहीम
तुम लोग ज़रूर दोज़ख़ को देखोगे
सुम्म ल-त-र वुन्नहा अैनल् यक़ीन
फिर तुम लोग यक़ीनी देखना देखोगे
सुम्म लतुस् अलुन्-न यौमइज़िन् अ़निन् नअ़ीम
फिर तुमसे नेअमतों के बारें ज़रूर बाज़ पुर्स की जाएगी
ये भी पढ़े : Surah Lahab in Hindi
Surah Takasur In English
यहाँ पर हमने Surah Takasur In Hindi में के साथ साथ Surah Takasur In English में भी बताई है जिससे आपके लिए आसानी हो।
Al haaku mut takasur
Hatta zurtumul-maqabir
Kalla sawfa ta’lamoon
Summa kalla sawfa ta’lamoon
Kalla law ta’lamoona ‘ilmal yaqeen
Latara-wun nal jaheem
Summa latara wunnaha ‘ainal yaqeen
Summa latus alunna yauma-izin ‘anin na’eem
ये भी देखे : Astaghfirullah Dua
Surah Takasur In English with english translation
The mutual rivalry for piling up (the good things of this world) diverts you (from the more serious things)
Until ye visit the graves.
But nay, ye soon shall know (the reality).
Again, ye soon shall know!
Nay was ye to know with certainty of mind, (ye would beware!)
Ye shall certainly see Hell-Fire!
Again, ye shall see it with the certainty of sight!
Then, shall ye be questioned that Day about the joy (ye indulged in!).
ये भी पढ़े : आयतुल कुर्सी
Surah Takasur In arabic
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
أَلْهَاكُمُ التَّكَاثُرُ
حَتَّىٰ زُرْتُمُ الْمَقَابِرَ
كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
كَلَّا لَوْ تَعْلَمُونَ عِلْمَ الْيَقِينِ
لَتَرَوُنَّ الْجَحِيمَ
ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ الْيَقِينِ
ثُمَّ لَتُسْأَلُنَّ يَوْمَئِذٍ عَنِ النَّعِيمِ
Surah Takasur ki Tafseer
तकासुर का मतलब होता है किसी भी चीज़ की कसरत से ख्वाहिश रखना और चाहत रखना चाहे वो चीज़ माल- ओ दौलत में हो औलाद में हो या ओहदे और शोहरत में हो चाहे वो जो भी हो।
जिस तरह इंसान दुनिया में माल ओ दौलत के पीछे पड़ कर आखिरत से दूर होता चला जा रहा है और अपने लिए घाटे का सौदा कर रहा है।इस सूरत यानि सूरह तकसुर में इसी बात का जिक्र तफ्सील से किया गया है।
सूरह तकसुर की तफसीर में इंसानों की हालत को बयान किया गया है और वो जो दुनिया में अपने सामान पर घमंड करता हैं और आखिरत जो की उसका असली ठिकाना होता है उससे हमेशा गाफ़िल रहता हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल में कही भी कोई गलती या कमी नज़र आये तो आप हमारी वेबसाइट पर जा कर हमे बता सकते है जिससे हम उस कमी या गलती को दूर कर सके।
इसी के साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के शेयर कर सकते है। क्यूकी अच्छी बात बताना और दूसरों तक फैलाना सदका -ए -जारिया है।
यह भी पढ़े : जकात क्या है? और कैसे अदा करें