· Iffat Zia · Ibadat · 3 min read
Musibat Ki Dua in Hindi - परेशानी और मुश्किल से बचने की दुआ
Musibat Ki Dua (मुसीबत की दुआ): जानिए हर तरह की परेशानी, मुश्किल और मुसीबत से बचने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में। कुरान और हदीस की रौशनी में।

Table of Contents
ज़िन्दगी में परेशानियां और मुसीबतें आती रहती हैं। यह अल्लाह की तरफ से आज़माइश होती है। ऐसे मुश्किल वक़्त में सब्र करना और अल्लाह से मदद मांगना ही एक मोमिन का काम है।
कुरान और हदीस में ऐसी कई दुआएं बताई गई हैं जिन्हें पढ़ने से बड़ी से बड़ी मुसीबत टल जाती है। इस आर्टिकल में हम Musibat Ki Dua जानेंगे जो हर परेशानी में आपकी ढाल बन सकती है।
ये भी पढ़े: Dua Mangne Ka Sahi Tarika | दुआ मांगने का सही तरीका
1. हस्बुनल्लाहु व निअमल वकील (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel)
यह बहुत ताकतवर दुआ है। जब हज़रत इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) को आग में डाला जा रहा था, तब उन्होंने यही दुआ पढ़ी थी।
Arabic Text
حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ
Hindi Transliteration
हस्बुनल्लाहु व निअमल वकील
Hindi Translation
(हमारे लिए अल्लाह ही काफी है और वह बेहतरीन काम बनाने वाला है।)
English Translation
(Allah is Sufficient for us, and He is the best Disposer of affairs.)
2. हज़रत यूनुस (अ.) की दुआ (Dua of Prophet Yunus)
जब हज़रत यूनुस (अलैहिस्सलाम) मछली के पेट में थे, तो उन्होंने यह दुआ पढ़ी थी। हदीस में आता है कि जो मुसलमान किसी भी मुश्किल में यह दुआ पढ़ेगा, अल्लाह उसकी दुआ ज़रूर कबूल करेगा।
Arabic Text
لَّا إِلَٰهَ إِلَّا أَنتَ سُبْحَانَكَ إِنِّي كُنتُ مِنَ الظَّالِمِينَ
Hindi Transliteration
ला इलाहा इल्ला अंता सुब्हानका इन्नी कुन्तु मिनज़्-ज़ालिमीन
Hindi Translation
(तेरे सिवा कोई माबूद नहीं, तू पाक है, बेशक मैं ही ज़ालिमों में से हूँ।)
English Translation
(There is no deity except You; exalted are You. Indeed, I have been of the wrongdoers.)
3. फ़िक्र और गम से बचने की दुआ (Dua for Anxiety & Sorrow)
नबी करीम (ﷺ) अक्सर यह दुआ पढ़ा करते थे ताकि हर तरह की फ़िक्र, परेशानी, सुस्ती और क़र्ज़ के बोझ से अल्लाह की पनाह में आ सकें।
Arabic Text
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْهَمِّ وَالْحَزَنِ، وَالْعَجْزِ وَالْكَسَلِ، وَالْبُخْلِ وَالْجُبْنِ، وَضَلَعِ الدَّيْنِ، وَغَلَبَةِ الرِّجَالِ
Hindi Transliteration
अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल हम्मि वल हज़न, वल अज्ज़ि वल कसल, वल बुख्लि वल जुब्न, व ज़लअिद्दैनि व ग़लबतिर रिजाल
Hindi Translation
(ऐ अल्लाह! मैं तेरी पनाह मांगता हूँ फ़िक्र और गम से, आजिज़ी और सुस्ती से, बुख्ल (कंजूसी) और बुज़दिली से, और क़र्ज़ के बोझ और लोगों के गालिब आने से।)
English Translation
(O Allah, I seek refuge in You from anxiety and sorrow, weakness and laziness, miserliness and cowardice, the burden of debt and the overpowering of men.)
4. सब्र और बेहतर बदले की दुआ (Dua for Patience & Better Reward)
जब कोई मुसीबत या नुकसान पहुंचे तो सब्र करते हुए यह दुआ पढ़नी चाहिए। हदीस में आता है कि जो भी मुसलमान मुसीबत पहुंचने पर यह दुआ पढ़ता है, अल्लाह तआला उसे उस मुसीबत पर सवाब देते हैं और उससे बेहतर चीज़ अता फरमाते हैं।
Arabic Text
إِنَّا لِلَّهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ، اللَّهُمَّ أْجُرْنِي فِي مُصِيبَتِي، وَأَخْلِفْ لِي خَيْرًا مِنْهَا
Hindi Transliteration
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन, अल्लाहुम्मजुरनी फ़ी मुसीबती वख्लुफ़ ली खैरम मिन्हा
Hindi Translation
(बेशक हम अल्लाह ही के लिए हैं और हम उसी की तरफ लौटने वाले हैं। ऐ अल्लाह! मुझे मेरी मुसीबत में सवाब अता फरमा और मुझे इससे बेहतर बदला दे।)
English Translation
(Indeed, to Allah we belong and to Him we shall return. O Allah, reward me for my affliction and replace it with something better.)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. मुसीबत के वक़्त क्या करना चाहिए?
मुसीबत के वक़्त सब्र से काम लेना चाहिए, नमाज़ पढ़नी चाहिए और अल्लाह से कसरत से दुआ करनी चाहिए।
Q. क्या ये दुआएं किसी भी परेशानी के लिए पढ़ सकते हैं?
जी हाँ, आप किसी भी तरह की परेशानी, डर, बीमारी या मुश्किल में इन दुआओं को पढ़ सकते हैं।
अल्लाह हम सबको हर तरह की मुसीबत और परेशानी से महफूज़ रखे। आमीन।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें।





