यहाँ हमने आपके लिए हिंदी अल्फाज़ में समझने के लिए कुछ खूबसूरत Best 21 Islamic Quotes in Hindi लिखे है अपने तजुर्बे और इंटरनेट के आधार पर लिखा हैं
इस्लाम हमें हमेशा मोहब्बत और अमन सिखाता है और ज़िन्दगी को कैसे जिए ये भी इस्लाम सिखाता हैं । इस्लाम को मानने वाले इन Islamic Quotes in hindi से अच्छी बातें सीख कर इस दुनिया में अपने ज़िन्दगी को कामयाब बना सकते हैं।
इन Islamic Quotes in hindi को काफी लोगों ने देखें हैं Social Media Site पर जैसे Whatsapp, Facebook और कई मशहूर Websites पर हजारों बार शेयर किये गए हैं|
जब भी किसी को दुआ दो अच्छी और दिल से दो क्यों की वो दुआ पहले आपके अपने हक में कुबूल होती है|
किसी से मोहब्बत का बेहतरीन तरीका ये है की उसे अपनी दुआओं में हमेशा याद रखा जाये|
कभी कभी दुआएं रब के फेसले नहीं बदलती मगर आपका दिल बदल देती हैं और रब के फैसले के मुताबिक कर देती हैं |
फ़िक्र ना करो ! लोग भूल जायेंगे मगर अल्लाह नहीं भूलता आप की नेकी और लोगों की ज़्यादती |
कुरान शरीफ की तिलावत करो तो ऐसा लगता है जैसे अल्लाह दिलासा दे रहा है कि मैं हूँ न तुम्हारे साथ |
दो ही चीज़ें एसी है जिसमे किसी का कुछ नहीं जाता एक मुस्कराहट और दूसरी दुआ हमेंशा बांटते रहें|
या अल्लाह मेरा हमसफर वो हो जिसका साथ मुझे तेरे और करीब कर दे|
खूबसूरती कपड़ों से नहीं ईल्म – ओ – अदब से होती है |
गुनाह की तरफ माइल होने लगो तो तीन बातों को याद रखो |1.अल्लाह देख रहा है, 2.फरिश्ते लिख रहे हैं, 3.मौत हर हाल में आनी है
गुनाह ज़हर जैसा है, जो कम हो या ज़्यादा हर सूरत में नुक़सान पहुँचाता है।
जिस शख़्स के दिल में जितनी ज़्यादा हिर्स होती है उसे अल्लाह पर उतना ही कम यक़ीन होता है।
तुम रब के इतने करीब हो जाओ कि कि तुम दुआ करो और फरिश्ता आमीन कहे |
जिन घरों में सुबह के वक्त कुरान की तिलावत होती है उनके घर आसमान वालों के लिए यू चमकते हैं जैसे जमीन वालों के लिए सितारे|
ये भी पढ़े – Best 14 Motivational Quotes in Hindi
अपने पर्दा करने पर फक्र करो क्योंकि दुनिया में किताबें बहुत है लेकिन गिलाफ सिर्फ कुरान ए मजीद पर होता है|
ये भी देखे – Tasbeeh and Janamaz
Iffat Zia , May Allah Bless you and your Family
Assalamualaikum didi aapka bahut bahut shukar guzar hu aapne bahut se article likhe hai us se muje bahut kuch malum pada hai , muje aap inshallah aap zyada se zyada acche article likte rahe . assalamualaikum