
Roza Kin Cheezon Se Tutata Hai - रोज़ा टूटने और न टूटने की वजहें
Roza Kin Cheezon Se Tutata Hai (रोज़ा किन चीजों से टूटता है): जानिए वो कौन सी गलतियां हैं जिनसे रोज़ा टूट जाता है और किन चीजों से रोज़ा नहीं टूटता। रमज़ान के ज़रूरी मसाइल हिंदी में।

Roza Kin Cheezon Se Tutata Hai (रोज़ा किन चीजों से टूटता है): जानिए वो कौन सी गलतियां हैं जिनसे रोज़ा टूट जाता है और किन चीजों से रोज़ा नहीं टूटता। रमज़ान के ज़रूरी मसाइल हिंदी में।

जब तक किसी इबादत के बारे में सही से नहीं जानेगे तो तब तक इबादत का जौक और शौक पैदा नहीं हो पायेगा। इसलिए हमें Roze ka Maksad क्या है। इसे अच्छी तरह से समझ लेना बेहतर होगा।

रमज़ानुल मुबारक अल्लाह का अता किया हुआ एक बहुत बा बरकत महीना अब हम से रुखसत हो रहा है। अभी भी हमारे पास पास Ramzan ki Rukhsat होने से पहले अज़ीम नेमते बचीं है।

रोज़े को अरबी जबान में सौम कहते हैं। इसका मतलब होता है रुकने और चुप रहना। क़ुरआन में इसको सब्र भी कहा गया है, जिसका मतलब है अपने आप पर अख्तियार रखना। (Stability)। आगे हम बता रहे है की Roza Kholne Ki Niyat कैसे करे।

नियत करना दिल के इरादे को कहा जाता हैं , अगर किसी इंसान ने दिल से पक्का इरादा कर लिया कि मैं रोजा रख रहा हूं तो इतना ही काफी होता है roza rakhne ki niyat के लिए , लेकिन इन अलफाज़ को जबान से दोहरा लेना भी बेहतर है की मैंने यह इरादा किया कि रोजा रखू अल्लाह तआला के लिए इस रमजानुल मुबारक का ।

Ramzan Mubarak Images Share these beautiful quotes, wishes, and images with your family and friends Here are some Ramadan Kareem messages